रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए मतगणना सुबह 9 से शुरू हो चुका है। जारी रुझान में देखा जा सकता है कि निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। लेकिन रायपुर और दुर्ग नगर निगम में भाजपा-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रहा है। जारी रुझान के अनुसार रायपुर भाजपा-कांग्रेस 32-32 सीटों पर आगे है। वहीं,
रायपुर
BJP के प्रफुल्ल विश्वकर्मा आगे
कांग्रेस के एजाज ढेबर आगे
BJP की मिनल चौबे आगे
BJP के प्रमोद साहू आगे
कांग्रेस के अजित कुकरेजा 900 वोट से आगे
कांग्रेस के ज्ञानेश शर्मा 279 से आगे
BJP के राजीव अग्रवाल आगे
BJP के संजय श्रीवास्तव 300 वोट से पीछे
कांग्रेस के प्रमोद दुबे 178 वोट से पीछे
रायपुर- महात्मा गांधी वार्ड से बीजेपी के प्रमोद साहू 458 वोट से आगे
नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड से बीजेपी आगे
बीजेपी रोहित साहू 606 वोट से कांग्रेस के राकेश धोतरे से आगे
शंकर नगर वार्ड 30 से बीजेपी को सुमन प्रजापति 3 राउंड के बाद 340 वोट से आगे
महाऋषी वाल्मीकि वार्ड से कांग्रेस के प्रमोद मिश्रा 60 आगे
कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड 11 से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री धीवर लगभग 250 वोट से आगे
दुर्ग
वार्ड 31 से कांग्रेस के मदन जैन की निर्णायक बढ़त
वार्ड 59 से भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी शिवेंद्र परिहार आगे
वार्ड 21 से भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी अरुण सिंह आगे