Labour died due to hunger Tamil Nadu
जशपुर। भूख से छत्तीसगढ़ के एक मजूदर की मौत की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि मृतक मजदूर जशपुर का रहने वाला है। मौत की सूचना मिलते ही परिजन बगीता पुलिस के साथ रवाना हुए हैं।
यह भी पढ़ें : दूसरी जाति में शादी करने के लिए युवक ने मांगे 5000 रुपए, मां ने किया इनकार तो कुंए में दे दिया धक्का
जानकारी के अनुसार मजदूर काम की तलाश में तमिलनाडु गया था। जहां एक निजी कंपनी में काम के दौरान बंधक बनाया लिया था। किसी तरह से कंपनी से भागकर पैदल ही जशपुर आ रहा था।
करीब 25 दिनों से पैदल चल रहा था। वहीं अब परिजनों को मजदूर के मौत की सूचना मिली है। जिसके बाद पुलिस मजदूर का शव लेने परिजनों के साथ निकली है।
यह भी पढ़ें : कवर्धा कांड…किसकी साजिश! दो गुटों का विवाद था या फिर किसी की साजिश?
बता दें कि बीते दिनों तमिलनाडु में छत्तीसगढ़ के कुछ मजदूरों के बंधक बनाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद अलर्ट मोड में आई पुलिस मामले की जांच कर रही थी। वहीं अब एक मजदूर की मौत की खबर से हड़कंप मच गया है। फिलहाल शव मिलने के बाद बगीचा पुलिस इस मामले में मीडिया को बयान देगी।
यह भी पढ़ें : निशाने पर दुर्गोत्सव! धार्मिक आयोजन पर प्रशासन की कार्रवाई खड़े कर रहे कई सवाल