दुर्ग: सीएम भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र यानी पाटन में पुलिस ने 9 भाजपा नेताओं को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी नेता सीएम भूपेश बघेल का पुतला दहन करने का ऐलान किया था, जिसके बाद से पुलिस ने पाटन जनपद पंचायत अध्यक्ष हर्षा चन्द्राकर सहित 9 लोगों को घर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी भाजपा नेताओं ने सीएम भूपेश द्वारा वीर सावरकर पर दिए बयान से आहत होकर पुतला दहन करने का फैसला लिया था।
गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल ने बीते दिनों मीडिया से बात करते हुए कहा था कि गोडसे सावरकर का शिष्य था और यह एक ऐतिहासिक तथ्य है जिसे कोई नकार नहीं सकता है। सावरकर गांधी जी की हत्या की साजिश का हिस्सा था। इससे कोई इनकार नहीं कर सकता।
Read More: केन्द्र सरकार का कर्मचारियों को बंपर तोहफा, इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
ज्ञात हो कि साल 1948 में महात्मा गांधी की हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में सावरकर को गिरफ्तार किया गया था। सावरकर को बापू की हत्या के छठवें दिन मुंबई से गिरफ्तार किया गया था। हांलाकि 1949 की फरवरी में उन्हें बरी कर दिया गया था।
बता दें कि वीर सावरकर न तो कभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य रहे और न ही भारतीय जनसंघ के सदस्य थे। बावजूद इसके संघ परिवार में विनायक दामोदर सावरकर का नाम बहुत सम्मान के साथ लिया जाता है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/xUW5P_IYSr8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>