इंदौर । कोरोना का संक्रमण तेज़ी से बढ़ता जा रहा है, आलम ये है कि कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या तीन हजार से ऊपर पहुंच चुकी है। इसी के साथ अस्पतालों के 70-80 फीसदी बिस्तर भी भर चुके हैं। इधर शुक्रवार रात को 176 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि के साथ ही एक मरीज की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- गलवान घाटी में 17 से 20 घंटों तक जवानों ने लड़ी थी लड़ाई, हिंसक झड़…
ज़िले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 9590 पर पहुंच गया है और कुल मौत का आंकड़ा 342 हो गया है। अब तक 6246 मरीज़ डिस्चार्ज हो चुके हैं और वर्तमान में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या तीन हजार का आंकड़ा पार कर 3002 पहुंच गई है। अब तक कुल एक लाख 71 हजार 794 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 9590 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही 20 नए इलाकों में कोरोना पैर पसार चुका है, जिसमे IIM परिसर में तीन पॉजिटिव मरीज के साथ ही स्कीम-78 में एक साथ 12, सांवेर के तेजाजी चौक से 6, पद्मालय कॉलोनी, नीमा नगर और शुभम पैलेस से पहली बार दो-दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने लाल किले पर 7वीं बार फहराया तिरंगा, देखें राष्ट्र के न…
फिलहाल शहर के एमआरटीबी अस्पताल, एमटीएच, इंडेक्स और अरविंदो मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के लिए बिस्तर चिंहित किए गए हैं, जिसमें 80 फीसदी बिस्तर भर चुके हैं। अब कोशिश की जा रही है कि एसिंप्टोमेटिक मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जाए,जिससे बिस्तरों को गंभीर मरीजों के लिए खाली रखा जा सके। डॉ.अमित मालाकार के मुताबित एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है और अब 28 निजी अस्पतालों से भी सहयोग लिया जाएगा और बिस्तरों की कमी को दूर किया जायेगा।