जगदलपुर: धरमपुरा रोड में डिवाइडर निर्माण और सड़क चौड़ीकरण के लिए काटे जा रहे 75 पेड़ों की कटाई पर अब रोक लग गई है। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पेड़ों की कटाई की खबर सामने आने पर पर्यावरणप्रेमी और समाजसेवियों ने कटाई का विरोध किया।
विरोध होता देख नगर निगम ने अब पेड़ों की कटाई के स्थान पर हरे-भरे पेड़ों को शिफ्ट करने का फैसला लिया है। पेड़ों की शिफ्टिंग के लिए दिल्ली के एक्सपर्ट से संपर्क साधा है। निगम ने पेड़ों की शिफ्टिंग का काम रोड चौड़ीकरण करने वाली एजेंसी को सौंपा है। साथ ही शिफ्टिंग में खर्च होने वाले पैसे को टेंडर रेट में पूरा करने का काम एजेंसी करेगी।