इन अस्पतालों में इलाज के लिए देनी होगी 60 प्रतिशत अधिक फीस, सिर्फ आयुष्मान कार्ड धारक को ही मिलेगी छूट | 60 percent Increase treatment price in hamidia and sultania hospital bhopal

इन अस्पतालों में इलाज के लिए देनी होगी 60 प्रतिशत अधिक फीस, सिर्फ आयुष्मान कार्ड धारक को ही मिलेगी छूट

इन अस्पतालों में इलाज के लिए देनी होगी 60 प्रतिशत अधिक फीस, सिर्फ आयुष्मान कार्ड धारक को ही मिलेगी छूट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : December 3, 2019/2:04 am IST

भोपाल: प्रदेश के गरीब और निचले तबके के लोगों को अब हमीदिया ओर सुल्तानिया हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर अधिक पैसे खर्च करने होंगे। अब सिर्फ आयुमान कार्ड धारक मरीजों को ही इलाज में छूट दी जाएगी, वहीं गैर आयुष्मान धारकों को उपचार के ​बदले 60 प्रतिशत तक अधिक ​फीस चुकानी होगी। बताया जा रहा है कि पैथोलॉजीकल ओर रेडियोलॉजिकल के लिए भी मरीजों को 100 से 500 रुपए का भुगतान करना होगा।

Read More: IAS सुबोध कुमार सिंह को मिला राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार, अभी इन विभागों की संभाल रहे जिम्मेदारी

गौरतलब है कि सरकार ने बीते दिनों प्रदश के सभी मेडिकल कॉलेज के डीन को निर्देश जारी करते हुए उपचार के लिए प्रस्तावित शुल्क का खाका तैयार करने को कहा था। सरकारी आदेश के अनुसार सभी मेडिकल कॉलेजों में उपचार के ​लिए फीस का निर्धारण किया जा चुका है। इसके अनुसार अब सिर्फ आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को ही उपचार की फीस में रियायत दी जाएगी। इलाज की दरें आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले पैकेज की निर्धारित दर की 60 फीसदी होगी।

Read More: सांसद विजय बघेल के समर्थकों का नाम उम्मीदवारों की सूची से गायब, दबी जुबान से सामने आ रही नाराजगी

ज्ञात हो कि बीते दिनों इंदौर के एमवाय ​हास्पिटल में भी यह नियम लागू कर दिया गया था। सरकार ने यहां भी ओपीडी और अन्य इलाज के फीस का निर्धारण करने का निर्देश जारी किया था।

Read More: आज कोरबा प्रवास पर सीएम भूपेश बघेल, सीतामणी के कार्यक्रम में होंगे शामिल, दे सकते हैं बड़ी सौगात