500 और 1000 के पुराने नोट जब्त, आईबी के कथित डीएसपी के पास मिले लाखों की पुरानी मुद्रा | 500 and 1000 old notes seized Millions of old currency found with alleged DSP of IB

500 और 1000 के पुराने नोट जब्त, आईबी के कथित डीएसपी के पास मिले लाखों की पुरानी मुद्रा

500 और 1000 के पुराने नोट जब्त, आईबी के कथित डीएसपी के पास मिले लाखों की पुरानी मुद्रा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: January 12, 2020 6:12 pm IST

बिलासपुर। तारबाहर पुलिस ने आईबी के कथित डीएसपी संतोष बंजारे से साढ़े छ लाख के पुराने नोट जब्त किए हैं। 500 और 1000 के पुराने नोट जब्त किए हैं। तारबाहर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। 500 और 1000 के पुराने नोट जब्त कर पुलिस ने कार्रवाई के लिए मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें- JNU विवाद : WhatsApp चैट के आधार पर पुलिस कर रही जांच, ‘यूनिटी अगें…

आईबी के कथित डीएसपी संतोष बंजारे से बिलासपुर तारबहार पुलिस ने साढ़े छ लाख के 500 और 1000 के पुराने नोट जप्त किए है। संतोष बंजारे शुरू से ही विवादित रहा है,और नोटबन्दी के दौरान इनके ऊपर कई आरोप लगे थे।

ये भी पढ़ें- सावधान! PF का लाभ लेने वालों के लिए जरूरी खबर, जानिए वरना खाली हो स…

दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि संतोष बंजारे रामा मैग्नेटो स्थित अपने कपड़े के दुकान में पुराने नोट रखा हुआ हैं। पुलिस ने जब दुकान की तलाशी ली, तो बैग में 500 के 1309 और हज़ार रुपए के 11 नोट मिले, कुल 6 लाख 55 हज़ार 500 रुपये, जो चलन से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि नोटबन्दी के दौरान आईबी का कथित अधिकारी बताकर संतोष बंजारे ने 500 और 1000 के नोट बदलवाने के नाम पर खूब खेल किया है। पुलिस ने संतोष बंजारे के पास से पुराने नोट धारा 102 के तहत जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है। गौरतलब है कि सन्तोष बंजारे आईबी से बर्खास्त हो चुका है। पूर्व में सिविल लाइन पुलिस ने संतोष बंजारे को पिस्टल तानने के मामले में जेल भी भेजा था।