छात्राओं पर गिरा छात्रावास की छत का प्लास्टर, 5 घायल, कागजों में 5 बार किया जा चुका है मरम्मत | 5 student injured due to plaster falls on Students

छात्राओं पर गिरा छात्रावास की छत का प्लास्टर, 5 घायल, कागजों में 5 बार किया जा चुका है मरम्मत

छात्राओं पर गिरा छात्रावास की छत का प्लास्टर, 5 घायल, कागजों में 5 बार किया जा चुका है मरम्मत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : September 23, 2019/12:07 pm IST

सीधी: जिले के कोटहा स्थित जूनियर आवासीय छात्रावास से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि सोमवार को छात्रावास का प्लास्टर अचानक गिर गया। इस हादसे से छात्रावास की 5 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। गनमित ये है कि छत का प्लास्टर छात्राओं के सिर पर नहीं गिरा वरना जान पर बात बन आती। बताया जा रहा है कि कागजों में 5 बार छात्रावास की मरम्मत की जा चुकी है, लेकिन बिल्डींग की हालत जर्जर हो चुकी है। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

Read More: मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, कहा- केंद्र सरकार राहत कोष दे या न दे किसानों को मुआवजा जरूर मिलेगा, जानिए कब मिलेगा पैसा

मिली जानकारी के अनुसार कोटहा जूनियर आवासीय छात्रावास की छत भर भराकर गिर गई। छत गिरने से 5 छात्राएं घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि ट्रायबल विभाग के अधिकारी इस छात्रावास की मरम्मत कागजों में करवा चुके हैं, लेकिन छात्रावास भवन की हालत बेहद जर्जर है। ट्रायवल अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है।

Read More: अलवर में मॉब लिंचिंग: पहलू खान से लेकर मुनफेद तक जारी है भीड़ का कहर

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/PqRQDeWkJ9k” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>