यूके से रायपुर लौटे 5 लोग नहीं हो पा रहे ट्रेस, मोबाइल नंबर बंद, स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस से मांगी मदद | 5 people who returned to Raipur from UK are unable to trace Mobile number off, Health department asked for help from police

यूके से रायपुर लौटे 5 लोग नहीं हो पा रहे ट्रेस, मोबाइल नंबर बंद, स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस से मांगी मदद

यूके से रायपुर लौटे 5 लोग नहीं हो पा रहे ट्रेस, मोबाइल नंबर बंद, स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस से मांगी मदद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: December 26, 2020 3:57 am IST

रायपुर।  यूके से रायपुर लौटे  5 लोगों ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग इन्हें ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ये कहां हैं इस संबंध में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है।

ये भी पढ़ें- लव जिहाद के खिलाफ प्रस्तावित विधेयक पर आज लग सकती है शिवराज कैबिनेट की मुहर, शीत

विदेश से आए  लोगों को ढ़ूढ़ने में  नाकाम होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अब पुलिस की मदद मांगी है।
इन पांचों लोगों की तलाश के लिए पुलिस को सभी नंबर सौंप दिए गए हैं। अब पुलिस इनकी पतासाजी करके स्वास्थ्य विभाग को  जानकारी देगा ।

ये भी पढ़ें- CG Ki Baat! जब हर सरकार विकास कार्यों का हवाला देकर कर्ज लेती है,

रायपुर CMHO मीरा बघेल ने पुलिस को नंबर दिए जाने की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक कई लोग विदेश से लौट कर घूमने निकल गए हहैं, अब इनके लौटने पर जांच  कराई जाएगी।

 
Flowers