मध्यप्रदेश में आज से 45+ को नहीं लगेगा टीके का पहला डोज, इधर प्रशासन ने 3 कोविड अस्पतालों पर की कार्रवाई | 45+ will not get first dose of vaccine in Madhya Pradesh from today More about this source text

मध्यप्रदेश में आज से 45+ को नहीं लगेगा टीके का पहला डोज, इधर प्रशासन ने 3 कोविड अस्पतालों पर की कार्रवाई

मध्यप्रदेश में आज से 45+ को नहीं लगेगा टीके का पहला डोज, इधर प्रशासन ने 3 कोविड अस्पतालों पर की कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: May 13, 2021 4:57 am IST

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में वैक्सीन की कमी के चलते सरकार ने 45 से ज्यादा उम्र वालों का टीकाकरण स्थगित कर दिया है। 45+ को आज से वैक्सीन की पहली डोज स्थगित कर दिया गया है। हालांकि पहला डोज ले चुके 45+ को ही टीके का दूसरा डोज लगाया जाएगा।

Read More News: पुलिस पार्टी पर ग्रामीणों ने किया हमला, महिला टीआई गंभीर रुप से हुईं घायल, शादी समारोह रुकवाने गई

इधर इंदौर प्रशासन ने आज और शनिवार को वैक्सीनेशन नहीं करने का फैसला लिया है। कोविशील्ड वैक्सीन की कमी को देखते हुए टीका नहीं लगाया जाएगा। सिर्फ कोवैक्सीन का दूसरा डोज ही लगेगा। वहीं शहर में 18+ को आज से 28 केंद्रों पर टिका लगेगा।

Read More News:  केंद्रीय नेताओं के निशाने पर छत्तीसगढ़ ! केंद्र Vs छत्तीसगढ़..तकरार जारी है !

प्रशासन ने 3 कोविड अस्पतलों पर की कार्रवाई

कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने 3 कोविड अस्पतालों पर कार्रवाई की है। इनमें से 2 के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं वहीं तीसरे को नोटिस दिया है। जानकारी के अनुसार न्यू लाइफ हॉस्पिटल और जीवन सहारा अस्पताल के लाइसेंस निरस्त किया गया है। इसके अलावा सुविधा अस्पताल संचालक को नोटिस भेजा है।

Read More News: 465 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रायपुर पहुंचे, केंद्र सरकार के माध्यम से कराए गए उपलब्ध

 
Flowers