4 thousand 474 gas victims pensioners will get a lump sum pension of 5

4 हजार 474 गैस पीड़ित पेंशनधारियों को 5 महीने की एकमुश्त मिलेगी पेंशन, इस दिन खाते में आएगी रकम

4 हजार 474 गैस पीड़ित पेंशनधारियों को 5 महीने की एकमुश्त मिलेगी पेंशन, इस दिन खाते में आएगी रकम 4 thousand 474 gas victims pensioners will get a lump sum pension of 5 months, the amount will come in the account on this day

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: August 20, 2021 9:36 am IST

gas victims pensioners  भोपाल, मध्यप्रदेश।  4 हजार 474 गैस पीड़ित पेंशन धारियों को बड़ी राहत मिली है। अब पीड़ितों को 5 महीने की एकमुश्त पेंशन मिलेगी।

पढ़ें- स्कूल खोलने के फैसले में फिर बदलाव, नहीं शुरू होंगी छोटी क्लासेस, 50% क्षमता के साथ लगेंगी 11वीं-12वीं की कक्षाएं 

3 दिन की सरकारी छुट्टी होने से राखी के बाद ही अकाउंट में रकम जमा होंगे। गैस पीड़ित संघर्ष मोर्चा लंबे समय से इसके लिए आंदोलन कर रहा था।

पढ़ें- कोरोना पर काबू.. अब डेंगू हो रहा बेकाबू.. राजधानी में मिले 18 नए मरीज

मध्यप्रदेश में पेंशन भोगी संघर्ष मोर्चा लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। जहां उनकी मांग सरकार से पेंशन (pension) को लेकर है। वहीं अब मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने भोपाल के 4474 गैस पीड़ित पेंशनधारियों को राहत दी है। उन्हें 5 महीने की पेंशन एक मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी।

पढ़ें- गोल्ड के दाम.. धड़ाम.. करीब 9000 रुपए सस्ता चल रहा सोना

जानकारी की माने तो भोपाल के 4474 गैस पीड़ित पेंशन की पात्रता रखते हैं लेकिन 30 महीने से उन्हें पेंशन नहीं दी गई है। हालांकि सरकार ने प्रति महीने 1000 पेंशन की राशि तय की है।

पढ़ें- 1547 के बाद रक्षाबंधन पर बन रहा महासंयोग, इन 5 राशियों के लिए होगा शुभ और फलदाई

लेकिन पेंशन नहीं मिलने की वजह से गैस पीड़ित पेंशनधारी द्वारा मंत्रियों के बंगले को घेरने की तैयारी की गई थी लेकिन उससे पहले ही शिवराज सरकार ने गैस पीड़ितों की पेंशन जारी कर दी है।

 

 

 
Flowers