दर्दनाक हादसे में मध्यप्रदेश के 4 श्रमिकों की मथुरा में मौत, सीएम शिवराज ने जताया शोक, पार्थिव शरीर को लाने अधिकारियों को दिए निर्देश | 4 Labor of Madhya Pradesh died in Mathura, CM Shivraj Pay Tribute

दर्दनाक हादसे में मध्यप्रदेश के 4 श्रमिकों की मथुरा में मौत, सीएम शिवराज ने जताया शोक, पार्थिव शरीर को लाने अधिकारियों को दिए निर्देश

दर्दनाक हादसे में मध्यप्रदेश के 4 श्रमिकों की मथुरा में मौत, सीएम शिवराज ने जताया शोक, पार्थिव शरीर को लाने अधिकारियों को दिए निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: May 5, 2020 6:05 pm IST

भोपाल: उत्तर प्रदेश में सोमवार रात हुए दर्दनाक हादसे में मध्यप्रदेश के 4 श्रमिकों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की जानकारी मिलने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर उनके पार्थिव देहों को प्रदेश लाने का प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

Read More: तेलंगाना में 29 मई तक रहेगा लॉक डाउन, हालात को देखते हुए सरकार ने जारी किया आदेश

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि मथुरा से एक हृदय विदारक घटना का समाचार मिला। प्रदेश के चार श्रमिकों की मृत्यु हो गई है और दो श्रमिक घायल हुए हैं। मैंने प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर उनके पार्थिव देहों को प्रदेश लाने का प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। घायलों को उचित उपचार मिले, इसके लिए उन्हें भी जल्द से जल्द प्रदेश ला कर इलाज का इंतजाम किया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को संबल के तहत चार-चार लाख रुपए दिए जायेंगे। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, ऐसी प्रार्थना! ॐ शांति।

Read More: ग्वालियर में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 509 संदिग्धों के भेजे गए थे सैंपल

सोमवाद देर रात मथुरा के मगोर्रा थाना के अंतर्गत मथुरा-भरतपुर मार्ग पर गांव नगरी के पास मथुरा से छतरपुर मध्य प्रदेश निवासी लोग टेंपो में बैठकर जाजम पट्टी की ओर जा रहे थे। तभी खरबूजे लेकर भरतपुर की ओर से आ रही डीसीएम के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए गांव नगरी के समीप टेंपो में टक्कर मार दी। इससे टेंपो पलट गया और उसमे सवार 4 लोगों की मौम हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read More: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की सभी छुट्टी 31 मई तक रद्द, 362 चिकित्सा अधिकारियों की गैरहाजिरी पर नोटिस जारी

 

 
Flowers