आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के तहत आयोजित रोजगार मेला में 306 युवाओं का हुआ चयन, 163 लोग प्रशिक्षण के लिए चयनीत | 306 youth selected in employment fair organized under self dependent Madhya Pradesh, 163 people selected for training

आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के तहत आयोजित रोजगार मेला में 306 युवाओं का हुआ चयन, 163 लोग प्रशिक्षण के लिए चयनीत

आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के तहत आयोजित रोजगार मेला में 306 युवाओं का हुआ चयन, 163 लोग प्रशिक्षण के लिए चयनीत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: February 26, 2021 1:26 pm IST

​दतिया: आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के तहत् जिला स्तरीय रोजगार मेला शासकीय हाई स्कूल सिविल लाईन दतिया में सम्पन्न हुआ। जिसमें 610 आवेदकों का पंजीयन किया गया। मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा 306 आवेदकों का रोजगार हेतु चयन किया गया तथा 163 आवेदकों को प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया।

Read More: सोमवार तक रहेगा नाइट कर्फ्यू, सिर्फ जरूरी सेवाओं को मिलेगी छूट, इन पर रहेगी पाबंदी

कलेक्टर संजय कुमार के मार्गदर्शन में जिले में आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के तहत रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर शासकीय हाई सकूल सिविल लाईन दतिया में जिला स्तरीय रोजगार मेला सम्पन्न हुआ, जिसके माध्यम से जिले के 610 आवेदकों का पंजीयन कर 306 आवेदकों का चयन किया गया। मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 15 निजी क्षेत्र की कंपनियों ने भाग लिया। मेले का शुभारंभ कन्यापूजन से किया गया।

Read More: तीन महिला सहित चार पूर्व सरपंचों के खिलाफ जारी हुआ वारंट, जानिए क्या है मामला

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा, जिला रोजगार अधिकारी ग्वालियर प्रियंका कुलश्रेष्ठ, जिला प्रबंधक एनआरएलएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Read More: रस्सी से ऑटो खींचते नजर आए शशि थरूर, केंद्र से सवाल- पेट्रोल-डीजल पर अमेरिकन 20% टैक्स देते हैं, भारत में 260% क्यों?