दतिया: आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के तहत् जिला स्तरीय रोजगार मेला शासकीय हाई स्कूल सिविल लाईन दतिया में सम्पन्न हुआ। जिसमें 610 आवेदकों का पंजीयन किया गया। मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा 306 आवेदकों का रोजगार हेतु चयन किया गया तथा 163 आवेदकों को प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया।
Read More: सोमवार तक रहेगा नाइट कर्फ्यू, सिर्फ जरूरी सेवाओं को मिलेगी छूट, इन पर रहेगी पाबंदी
कलेक्टर संजय कुमार के मार्गदर्शन में जिले में आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के तहत रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर शासकीय हाई सकूल सिविल लाईन दतिया में जिला स्तरीय रोजगार मेला सम्पन्न हुआ, जिसके माध्यम से जिले के 610 आवेदकों का पंजीयन कर 306 आवेदकों का चयन किया गया। मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 15 निजी क्षेत्र की कंपनियों ने भाग लिया। मेले का शुभारंभ कन्यापूजन से किया गया।
Read More: तीन महिला सहित चार पूर्व सरपंचों के खिलाफ जारी हुआ वारंट, जानिए क्या है मामला
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा, जिला रोजगार अधिकारी ग्वालियर प्रियंका कुलश्रेष्ठ, जिला प्रबंधक एनआरएलएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।