फैसला भूपेश सरकार का, 25 जुलाई से जमीन की 30 प्रतिशत कम ​कीमत पर होगी रजिस्ट्री

फैसला भूपेश सरकार का, 25 जुलाई से जमीन की 30 प्रतिशत कम ​कीमत पर होगी रजिस्ट्री

फैसला भूपेश सरकार का, 25 जुलाई से जमीन की 30 प्रतिशत कम ​कीमत पर होगी रजिस्ट्री
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: July 24, 2019 4:00 pm IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 19 जुलाई 2019 को मंत्रिपरिषद ने निर्णय लिया था कि 25 जुलाई 2019 से पूरे प्रदेश में बाजार मूल्य गाइडलाईन की दरों में एक मुश्त 30 प्रतिशत की कमी की जाए। मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्णय प्रदेश में पिछले तीन वर्षों से दस्तावेजों के पंजीयन से प्राप्त होने वाले राजस्व में लगातार कमी और सम्पत्ति के संव्यवहारों में आ रही दिक्कतों को देखते हुए लिया है।

Read More: क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी ‘घर वापसी’ की बधाई, जानिए पूरा माजरा

वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग के मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि राज्य शासन का यह कदम लोक हितकारी साबित होगा। इस निर्णय से सम्पत्ति के संव्यवहार को सुगम बनाया गया है। इससे प्रदेश में आवास एवं निर्माण क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी और रोजगार में वृद्धि होगी।

 ⁠

Read More: डॉ रमन सिंह बोले- सार्थक रहा दिल्ली प्रवास, कमलनाथ के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने वाले भाजपा विधायकों को लेकर कही ये बात…

वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग के सचिव सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि इस निर्णय के संबंध में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। महानिरीक्षक पंजीयन श्री धर्मेश साहू द्वारा केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड की आज बैठक लेकर सभी कलेक्टरों और जिला पंजीयकों को गाइडलाईन दरों में 30 प्रतिशत की कमी के संबंध में पत्र जारी किया गया है।

Read More: रिश्वत मामले में महिला सचिव को जेल, न्यायालय ने जुर्माना सहित 4 साल कारावास की सुनाई सजा

विक्रय, दान (पारिवारिक सदस्यों के बीच दान को छोड़कर), विनिमय के दस्तावेजों के पंजीयन पर पंजीयन शुल्क गाइडलाईन मूल्य का 4 प्रतिशत निर्धारित किया गया है, अर्थात् गाइडलाईन की दर से अधिक दर पर पंजीयन कराने पर भी पंजीयन शुल्क गाइडलाईन मूल्य का चार प्रतिशत ही लगेगा। अन्य दस्तावेजों के पंजीयन पर पंजीयन शुल्क पूर्व निर्धारित अनुसार लगेगा। इसी तरह स्टाम्प ड्यूटी भी पूर्व निर्धारित अनुसार लगेगी।

Read More: जल-संसाधन मंत्री के निर्देश पर 8 अधिकारी हुए निलंबित, जानिए क्या है मामला


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"