छत्तीसगढ़ में 3 नए कोरोना मरीज मिले, राजनांदगांव-दुर्ग-महासमुंद में मिला एक-एक मरीज | 3 new corona patients found in Chhattisgarh , One patient was found in Rajnandgaon-Durg-Mahasamund

छत्तीसगढ़ में 3 नए कोरोना मरीज मिले, राजनांदगांव-दुर्ग-महासमुंद में मिला एक-एक मरीज

छत्तीसगढ़ में 3 नए कोरोना मरीज मिले, राजनांदगांव-दुर्ग-महासमुंद में मिला एक-एक मरीज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: June 1, 2020 4:13 am IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़कर 502 हो गई है। राज्य में अब एक्टिव मरीज 387 है। सोमवार सुबह तीन नए मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों का इलाज जारी हैं। 1 जून की सुबह मेडीकल रिपोर्ट में राजनांदगांव-दुर्ग-महासमुंद में एक-एक  मरीजों  कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है । राज्य में 1 मरीज की मौत हो गई है। आपको बता दें कि अब तक 114 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए । रविवार को छत्तीसगढ़ में कुल 53 नए मरीज मिले हैं। वहीं 

ये भी पढ़ें- 1 जून को केरल में होगी मानसून की दस्तक, अगले 36 घंटे में परिस्थितिय…

देखें प्रदेश की स्थिति-
प्रदेश में अब तक कुल 502 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
एक्टिव मरीजों की संख्या 387
अब तक 114 मरीज पूरी तरह ठीक
अब तक 23 जिले में फैला कोरोना
मुंगेली में सबसे ज्यादा 81 एक्टिव केस
बिलासपुर में कुल एक्टिव 47 मरीज
आज कुल 12 मरीज डिस्चार्ज हुए

ये भी पढ़ें- अनलॉक 1 के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, एक राज्य से दूसरे राज्य …

रविवार को मिले कोरोना पॉजिटिव
मुंगेली – 81
जशपुर- 16
महासमुंद- 18
कोरबा- 5
बिलासपुर- 2
रायपुर- 3
राजनांदगांव- 1
बालोद- 3
कांकेर- 1
सरगुजा- 2
रायगढ़ – 2

 
Flowers