कोरोना वार्ड में कांग्रेस के पूर्व पार्षद समेत की 3 मौत, मंत्री सारंग बोले- सख्त कार्रवाई की जाएगी, CM ने दिए जांच के आदेश | 3 dead, including former Congress councillor in Corona ward, CM shivraj orders inquiry

कोरोना वार्ड में कांग्रेस के पूर्व पार्षद समेत की 3 मौत, मंत्री सारंग बोले- सख्त कार्रवाई की जाएगी, CM ने दिए जांच के आदेश

कोरोना वार्ड में कांग्रेस के पूर्व पार्षद समेत की 3 मौत, मंत्री सारंग बोले- सख्त कार्रवाई की जाएगी, CM ने दिए जांच के आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : December 12, 2020/5:46 am IST

भोपाल। राजधानी के हमीदिया अस्पताल में बिजली गुल होने से कोरोना वार्ड में भर्ती 67 साल के पूर्व कांग्रेस पार्षद अकबर खान समेत की 3 की मौत हो गई। इस मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज ने जांच के आदेश दिए हैं। संभाग आयुक्त कवींद्र कियावत जांच कर शाम तक रिपोर्ट सीएम को देंगे। वहीं आदेश में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात सीएम शिवराज ने कही है।

Read More News: कांग्रेस जिला अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, फोन कर अज्ञात शख्स ने कही ये बात

चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कोई भी हो लापरवाही पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच के आदेश दे दिए हैं। मामले में डीन और अस्पताल के अधीक्षक को नोटिस जारी कर दिया है। बता दें कि मंत्री ने तत्काल जनरेटर का मेन्टेनेन्स देखने वाले पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है।

Read More News: वर्मी कंपोस्ट की कीमतों में हुआ इजाफा, अब 8 की जगह 10 रुपए में मिलेगा एक किलो खाद

बता दें कि शुक्रवार रात हमीदिया अस्पताल की कोरोना यूनिट की बिजली गुल हो गई। इसके बाद इमरजेंसी बैकअप का सहारा लिया गया, लेकिन महज 10 मिनट में वह भी बंद हो गया। करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक कोरोना वार्डों की बिजली ठप रही। वहीं कोरोना वार्ड में मशीनें बंद हो गई।

Read More News: ‘गोधन न्याय योजना’ बना आय का जरिया, वर्मीकंपोस्ट बेचकर गौठान समिति को 28 हजार रुपए की आमदनी

जिसके बाद वार्ड में चीख-पुकार मच गई। हाईफ्लो सपोर्ट पर चल रहे दो मरीजों की हालत बिगड़ गई। उनको वेंटिलेटर पर लिया, सीपीआर भी दिया गया। लेकिन, कांग्रेस से दो बार पार्षद रहे 67 वर्षीय मरीज अकबर खान की रात 10:40 बजे मौत हो गई। दूसरे मरीज की भी हालत खराब है।

Read More News: पन्ना टाइगर रिजर्व में लौटी रौनक, बाघिन ने 21 शावकों को दिया जन्म

बताया जा रहा है कि जनरेटर में डीजल नहीं होने से वो चालू नहीं पाया था। शाम 5:48 बजे बिजली गुल हुई थीए जो दो घंटे बाद 7:45 बजे वापस आई। बिजली गुल होने की वजह से हुई मौत से हमीदिया अस्पताल प्रबंधन ने इनकार किया है।

Read More News: आखिर ये ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का बतंगड़ क्या है? सीएम बघेल के बयान के बाद इस चर्चा पर विराम लगेगा या इसे मिलेगी नई हवा

कांग्रेस के पूर्व पार्षद के बाद दो और मरीजों ने तोड़ा दम
बता दें कि कोरोना वार्ड में कुल 64 मरीज भर्ती थे। इनमें से 11 गंभीर मरीजों को आईसीयू वार्ड में रखा गया था। वहीं बिजली गुल होने की वजह से हुई कांग्रेस के पूर्व पार्षद समेत तीन की मौत हो गई। फिलहाल मंत्री और मुख्यमंत्री ने मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है।