लॉकडाउन बीच पुलिसकर्मियों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, 278 हेड कॉन्स्टेबल बनेंगे ASI | 278 Head Constable will become as ASI after Promotion

लॉकडाउन बीच पुलिसकर्मियों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, 278 हेड कॉन्स्टेबल बनेंगे ASI

लॉकडाउन बीच पुलिसकर्मियों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, 278 हेड कॉन्स्टेबल बनेंगे ASI

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : May 19, 2020/1:41 pm IST

रायपुर: लॉक डाउन के बीच प्रदेश के पुलिसकर्मियों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलेगी। जी हां डाीजीपी डीएम अवस्थी ने विभागीय अधिकारियों को 278 हेड कॉन्स्टेबल का प्रमोशन करने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि से सभी हेड कॉन्सटेबल 2018 में विभागीय परीक्षा हुए हैं और अब ये सभी 278 लोग एएसआई बनेंगे।

Read More: इंदौर में 25 मरीजों को अस्पताल से मिली छुट्टी, कुल 2637 मरीजों में से 1183 हुए स्वस्थ

मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी डीएम अवस्थी ने 2018 में विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण 278 हेड कॉन्स्टेबल का प्रमोशन लिस्ट 15 दिनों के भीतर तैयार करने का निर्देश दिया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी रेंज में वर्ष 2018 के विभागीय पदोन्नति परीक्षा उत्तीर्ण 278 प्रधान आरक्षक उपलब्ध हैं। वर्तमान में रायपुर रेंज में 15, दुर्ग रेंज में 119, बिलासपुर रेंज में 33, सरगुजा रेंज 72 और बस्तर रेंज में 39 हेड कॉन्स्टेबल विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 5 और नए मरीज, प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 100

डीजीपी अवस्थी ने निर्देश जारी किए हैं कि उक्त विभागीय पदोन्नति परीक्षा उत्तीर्ण हेड कॉन्स्टेबल को एएसआई ‘अ’ पद पर नियमित पदोन्नति प्रदान की जाए।

Read More: कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने शिवराज सरकार पर बोला हमला, कहा- कोरोना महामारी में CM कितनी बार गए बुधनी