छत्तीसगढ़ में 11 जुलाई को 25 लाख सीड बॉल की बुआई, फलदार पौधों के 50 हजार किलो बीज और 6500 किलो सब्जी बीज की भी बुआई | 25 lakh seed ball sown in Chhattisgarh on 11 July

छत्तीसगढ़ में 11 जुलाई को 25 लाख सीड बॉल की बुआई, फलदार पौधों के 50 हजार किलो बीज और 6500 किलो सब्जी बीज की भी बुआई

छत्तीसगढ़ में 11 जुलाई को 25 लाख सीड बॉल की बुआई, फलदार पौधों के 50 हजार किलो बीज और 6500 किलो सब्जी बीज की भी बुआई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: July 10, 2020 3:22 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में वन विभाग द्वारा राज्य स्तर पर एक साथ एक ही तिथि 11 जुलाई को फल, सब्जी बीज और सीड बॉल की बुआई के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य के वन तथा वनेत्तर क्षेत्रों में 50 हजार किलोग्राम फलदार पौधों के बीज, छह हजार 500 किलोग्राम सब्जी बीज और 25 लाख सीड बॉल की बुआई होगी।

Read More: राजधानी में रविवार को होगा टोटल लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किए दिशा-निर्देश

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने इसके सफल आयोजन के लिए वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है। इसके तहत राज्य के वन तथा वनेत्तर क्षेत्रों में बेर, जामुन, बेल, सीताफल, करौंदा, लौकी, बरबट्टी, भिन्डी, बैंगन तथा मुनगा आदि के बीज की बुआई अथवा छिड़काव और सीड बॉल डिब्लिंब का कार्य किया जाएगा। प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि इनमें वनमण्डलवार बलौदाबाजार में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा एक लाख सीड बॉल की बुआई का लक्ष्य है। इसी तरह गरियाबंद में 2 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा एक लाख सीड बॉल, धमतरी में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा एक लाख सीड बॉल, महासमुंद में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा एक लाख सीड बॉल तथा कवर्धा में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 300 किलोग्राम सब्जी बीज तथा एक लाख सीड बॉल की बुआई होगी।

Read More: भूपेश सरकार ने बिना राशनकार्ड वाले प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों को दी बड़ी राहत, जुलाई और अगस्त में भी मिलेगा मुफ्त चावल

वनमण्डवार खैरागढ़ में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा एक लाख सीड बॉल, राजनांदगांव में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा एक लाख सीड बॉल, बालोद में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा 50 हजार सीड बॉल, सूरजपुर में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा एक लाख सीड बॉल, कोरिया में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा एक लाख सीड बॉल तथा सरगुजा में 2 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी।

Read More: 10 दिन टोटल लॉकडाउन की खबर सुनकर शराब दुकानों में उमड़ी मदिरा प्रेमियों की भीड़, लगी लंबी कतार

वनमण्डलवार मनेन्द्रगढ़ में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा एक लाख सीड बॉल, बलरामपुर में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 300 किलोग्राम सब्जी बीज तथा एक लाख सीड बॉल, जशपुर में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा एक लाख सीड बॉल, रायगढ़ में ड़ेेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा एक लाख सीड बॉल की बुआई होगी। कटघोरा में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 300 किलोग्राम सब्जी बीज तथा एक लाख सीड बॉल, बिलासपुर में 500 किलोग्राम फलदार बीज, 100 किलोग्राम सब्जी बीज तथा 50 हजार सीड बॉल, मरवाही में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 300 किलोग्राम सब्जी बीज तथा एक लाख सीड बॉल, धरमजयगढ़ में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा एक लाख सीड बॉल, जांजगीर-चांपा में 500 किलोग्राम फलदार बीज, 100 किलोग्राम सब्जी बीज तथा 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी। कोरबा में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा 50 हजार सीड बॉल, मुंगेली में 500 किलोग्राम फलदार बीज, 100 किलोग्राम सब्जी बीज तथा 50 हजार सीड बॉल, बस्तर में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा एक लाख सीड बॉल, सुकमा में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी।

Read More: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे एनकाउंटर पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू का रिएक्शन, ‘वाह.. हमने तो ये एक्सपेक्ट नहीं किया था’

वनमण्डलवार बीजापुर में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा 50 हजार सीड बॉल, दंतेवाड़ा में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा 50 हजार सीड बॉल, दक्षिण कोण्डागांव ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा 50 हजार सीड बॉल, केशकाल में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी। पश्चिम भानुप्रतापपुर में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा 50 हजार सीड बॉल, नारायणपुर में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा 50 हजार सीड बॉल, पूर्व भानुप्रतापपुर में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा 50 हजार सीड बॉल तथा कांकेर में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा 50 हजार सीड बॉल की बुआई होगी।

Read More: 15 अगस्त तक छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में खुलेगा ‘गढ़ कलेवा’, मंत्री अमरजीत भगत ने दिए निर्देश