भोपाल। मध्यप्रदेश में कंटेनमेंट इलाकों में रह रहे 24 हजार लोग हाई रिस्क पर रखे गए है। ये लोग 713 कंटेनमेंट क्षेत्रों में रह रहे हैं । राजधानी भोपाल में कंटेनमेंट क्षेत्रों में रह रहे 1493 लोग हाई रिस्क पर रखे गए हैं। हालांकि इन्हें इंडिविजुअल आइसोलेट किया गया है।
ये भी पढ़ें – झारखंड के लिए रोजाना चलाई जा रहीं 5 बसें, बेहतर इंतजाम के लिए मजिस्…
कंटेनमेंट इलाकों में रहने के साथ दूसरी गंभीर बीमारियों से पीड़ित होने के कारण इन लोगों को हाईरिस्क पर रखा गया है। ऐसे लोगों के लिए करोना संक्रमण ज्यादा घातक हो सकता है।
वहीं इंदौर जिले में कोरोना के 92 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में अब कोरोना मरीजों की संख्या कुल 2 हजार 470 हो गई है। इंदौर में कोरोना से अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 1119 मरीजों ने कोरोना को हराकर घर वापसी की है। MGM मेडिकल कॉलेज ने बुलेटिन जारी किया है ।
ये भी पढ़ें – भूपेश सरकार ने जारी की 37 श्रमिक स्पेशल ट्रेन की सूची, दूसरे राज्यो…
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 4 हजार 928 पहुंच गई है। कोरोना से प्रदेश में अब तक 245 लोगों ने वायरस से जान गंवाई है। वहीं 2 हजार 345 मरीज कोरोना से जंग जीतकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें – गृहस्थ संत श्री देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा की हालत नाजुक, दिल्ली से …
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हजार 648 पहुंच गई है। वहीं 34 हजार 224 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।
देशभर में कोरोना से 2 हजार 871 मरीजों की मौत हो चुकी है।
राज्यवार स्थिति-
महाराष्ट्र में संक्रमित हुए 30 हजार 706, 1135 मौत
दिल्ली में संक्रमित हुए 9 हजार 333, 129 की मौत
गुजरात में 10 हजार 989 संक्रमित, 625 की मौत
राजस्थान में कोरोना संक्रमित 4960, 126 की मौत
तमिलनाडु में संक्रमित हुए 10 हजार 585, 74 की मौत
यूपी में 4,258 संक्रमित, 2315 हुए ठीक, 104 की मौत
आंध्रप्रदेश में कोरोना के 2365 मामलें, 49 की मौत
प.बंगाल में 2576 मरीज संक्रमित, 232 की मौत
कर्नाटक में कोरोना मरीज हुए 1092, 36 की मौत