इंदौर में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 515 सैंपल में 492 रिपोर्ट निगेटिव | 23 new corona positive patients found in Indore 492 reports in 515 samples negative

इंदौर में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 515 सैंपल में 492 रिपोर्ट निगेटिव

इंदौर में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 515 सैंपल में 492 रिपोर्ट निगेटिव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : May 3, 2020/1:54 am IST

इंदौर। मिनी मुंबई में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1568 हो गई है। 515 सैंपल्स में से 492 रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। 2 मरीजों की मौत की भी पुष्टि की गई है। अब तक 76 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 350 मरीज अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने हेल्थ बुलेटिनजारी कर ये जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें- दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर,

वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39 हजार 699 पहुंच गई है। 10 हजार 828 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। देशभर में कोरोना से 1323 लोगों की मौत हो चुकी है ।

देखें राज्यवार आंकड़े-
महाराष्ट्र में संक्रमित हुए 12 हजार 296, 521 मौत
दिल्ली में संक्रमित हुए 4122, अबतक 64 की मौत
गुजरात में 5054 संक्रमित, 896 ठीक, 262 की मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमित 2772, 68 की मौत
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित 2757, 29 की मौत
यूपी में 2487 संक्रमित, 43 की हो चुकी है मौत
आंध्रप्रदेश में कोरोना के 1525 मामलें, 33 की मौत
पंजाब में 772 मरीज संक्रमित, अबतक 20 की मौत
कर्नाटक में 601 हुआ मरीजों का आंकड़ा, 25 की मौत

ये भी पढ़ें- जुआ खेलते हुए गिरफ्तार हुए भाजपा नेता, प्लाई एस ईट उद्योग परिसर में चल रहा था लाखों का

विश्व की स्थिति
विश्व में 34 लाख 80 हजार 472 लोग कोरोना संक्रमित
विश्व में अब तक 2 लाख 44 हजार 609 की मौत
अमेरिका में 11 लाख 60 हजार 161 कोरोना संक्रमित
इटली में कोरोना संक्रमित हैं 2 लाख 9 हजार 328
स्पेन में 2 लाख 45 हजार 567 कोरोना संक्रमित
फ्रांस में संक्रमित मामले 1 लाख 68 हजार 396