प्रदेश की राजधानी समेत 3 शहरों में 213 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 2 बच्चों समेत 60 लोगों ने जीती कोरोना से जंग | 213 new corona infected patients found in 3 cities including state capital 60 people, including 2 children, won the battle with Corona

प्रदेश की राजधानी समेत 3 शहरों में 213 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 2 बच्चों समेत 60 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

प्रदेश की राजधानी समेत 3 शहरों में 213 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 2 बच्चों समेत 60 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: July 26, 2020 6:37 am IST

भोपाल । राजधानी में कोरोना के 199 नए मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमित 58 मरीज स्वस्थ भी हुए है। सभी स्वस्थ हुए मरीजों को आज चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- महिला एवं बाल विकास विभाग की पूर्व पर्यवेक्षक पर 15 करोड़ की ठगी का…

वहीं जबलपुर में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों में कॉफी हाउस मैनेजर और निजी अस्पताल की नर्स शामिल है। जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 1026, हो गई है। जबलपुर में एक्टिव केस 333 हो गए हैं। अब तक कोरोना संक्रमण से 24 लोगों की मौत चुकी है।

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से संक्रमित डॉक्टरों का घर पर होगा इलाज, सफल हुआ प्रयो…

जबलपुर में मिले कोरोना संक्रमित इन व्यक्तियों में चम्पानगर मानेगांव निवासी 60 वर्ष का पुरुष और 22 वर्ष का युवक, भालदारपुरा सराफा वार्ड निवासी 49 वर्ष का पुरुष, टाइप-1 ईस्टलैंड खमरिया निवासी ओएफके में कार्यरत 27 वर्षीय पुरूष , प्रभु कृपा हरसिंग कॉलोनी निवासी, तीन पत्ती चौक में स्थित एक कॉफी हाउस का 37 वर्षीय मैनेजर और पुलिस लाइन कांचघर निवासी निजी अस्पताल की स्टॉफ नर्स शामिल है ।

ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता को बताया फुका हुआ सेल, बोले-…

सीधी में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 72 हो गई है। वहीं जिले के लिए अच्छी खबर ये है कि कल दो बच्चों ने कोरोना से जंग जीती है।

 
Flowers