डबरा । जिले आंतरी थाना क्षेत्र के भरथरी गांव में एक दर्दनाक हादसे में 2 किशोरों की मौत हो गई। क्रिकेट खेलते समय ये हादसा हुआ है। दरअसल 10 वर्षीय राहुल और 12 वर्षीय अन्नू परिहार अपने दोस्तों के साथ गांव के नजदीक क्रिकेट खेल रहे थे। गेंद को पकड़ने के दौरान एक किशोर मैदान के पास बने पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। संभवतया दूसरा किशोर उसे बचाने के लिए गया और वो भी गड्ढे में गिर गया।
ये भी पढ़ें- विद्युत वितरण कंपनी के 7 अधिकारियों पर गिरी गाज, सीएम भूपेश बघेल ने…
साथ खेल रहे दोस्त जब तक ग्रामीणों को बुलाकर लाते तब तक दोनों की डूबने से मौत हो गई। बता दें कि मिट्टी खोदने की वजह से यहां बड़ा गड्ढ़ा बन गया था । पानी भरे होने के कारण बच्चों को उसकी गहराई का अंदाजा नहीं था। दो किशोरों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
ये भी पढ़ें- अनुराग सक्सेना होंगे सीएम कमलनाथ के नए उपसचिव, वरदमूर्ति मिश्रा छिं…