खरगोन। जिले में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। गोगावां का एक मेडिकल संचालक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। एक बैंककर्मी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। खरगोन जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 117 पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के रिहायशी इलाके के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त, 100 लोग थे …
खरगोन जिले में कोरोना संक्रमण से 8 लोगों की मौत हो चुकी है, 89 लोग स्वस्थ भी हुए है। जिले में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हो गई है। नए मामलों की
सीएमएचओ डॉ दिव्येश वर्मा ने पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें- अमेरिका में कोरोना से बीते 24 घंटे में 1561 लोगों की गई जान, 1 लाख …
वहीं मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 231 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार 5 सौ के पार हो गया है। प्रदेश में अब तक 6 हजार 521 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 289 मरीजों की मौत हुई है। वहीं राहत देने वाली बात ये है कि 3 हजार 283 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है।
ये भी पढ़ें- विवाद बढ़ा तो ट्रंप बोले- रोज खा रहा हूं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, को…
प्रदेश में अब भी 2 हजार 846 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में है, यहां अब तक 2 हजार 933 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 111 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है, हालांकि 13 सौ 87 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं।
ये भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर बोला हमला, कहा- कोरोना व…
प्रदेश में दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल है, यहां एक हजार 191 कुल पॉजिटिव हैं, जिनमें से 745 मरीज ठीक हुए हैं, भोपाल में 42 लोगों ने जान गंवाई है। प्रदेश में इंदौर और भोपाल के बाद तीसरे नंबर पर उज्जैन है, यहां अब तक 550 मरीज संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 53 मरीजों की मौत हुई है। बुरहानपुर में 272 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए, जिसमें 13 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं खंडवा में 222, जबलपुर में 202, खरगोन में 115, धार में 109 मरीज अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।