यात्री बस ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौत, एक घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पथराव | 2 died and one injured after passenger bus hit bike riders

यात्री बस ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौत, एक घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पथराव

यात्री बस ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौत, एक घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पथराव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: December 16, 2019 1:28 am IST

बलौदाबाजार: जिले के चिरपोटा पुलिया के पास रविवार रात हुए दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि एक तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। घायल युवक को उपचार के ​लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पथराव भी किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

Read More: फिर मिली तीन धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था, औच​क निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने थामया नोटिस

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को तीन युवक बाइक पर सावर होकर देर रात अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान चिरपोटा पुलिया के पास कए अनियंत्रित यात्री बस ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है।

Read More: प्रदेश ने हासिल की एक और उपलब्धि, नीति और अवसंरचना की तत्परता, मिशन मोड परियोजना प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ अव्वल : रिपोर्ट

ग्रामीणों ने किया पथराव
हादसे के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़कों पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया। वहीं, इस दौरान ग्रामीणों ने बस पर पथराव भी किया। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने पथराव किया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।

Read More: ठंड के चलते सरकारी और निजी विद्यालय का समय बदला गया, स्कूल बसों के लिए भी निर्देश जारी

 
Flowers