यूके से प्रदेश की राजधानी आए 19 लोगों को किया होम आइसोलेट, 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच 92 लोग आए, अलर्ट जारी | 19 people come home isolated from UK from the state capital Alert issued regarding the redesign of Corona

यूके से प्रदेश की राजधानी आए 19 लोगों को किया होम आइसोलेट, 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच 92 लोग आए, अलर्ट जारी

यूके से प्रदेश की राजधानी आए 19 लोगों को किया होम आइसोलेट, 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच 92 लोग आए, अलर्ट जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: December 24, 2020 5:57 am IST

भोपाल। यूके से भोपाल आए 19 लोग होम आइसोलेट किए गए हैं। यूके में कोरोना के नए स्वरूप को लेकर प्रदेश में अलर्ट भी जारी हुआ है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली दौरे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद

यूके से आए लोगों को आवश्यक रुप से  RT-PCR टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं । बता दें कि 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच यूके से प्रदेश में 92 लोग आए हैं।

ये भी पढ़ें- महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में MIC की बैठक, स्थानीय समस्या और विकास के

राज्य सरकार को इस संबंध में BOI से एक सूची मिली थी, 92 लोगों में 19 भोपाल के हैं, सभी की कोरोना रिपोर्ट आज आ आयेगी ।

 
Flowers