रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच 18 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में आज कुल 74 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। 18 नए मरीजों की पुष्टि एम्स प्रबंधन ने की है।
बता दें कि आज इससे पहले बता दें इससे पहले छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 45 नए मरीज सामने आए थे। इन मरीजों में राजनांदगांव से 16 मरीज, रायगढ़ से 12, बिलासपुर और कवर्धा में 7-7 मरीज, रायपुर से 5 और दुर्ग से भी 5 मरीज सामने आए हैं। वहीं बलौदाबाजार से 4 मरीज मिले हैं।
Read More: फेमस महिला Tik Tok स्टार ने पोस्ट किया था ऐसा वीडियो, 3 साल के लिए पहुंच गई जेल
आज मिले कुल 74 नए मरीजों के साथ अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 735 हो गई है। जबकि अब तक कुल 2685 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 1937 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
COVID-19 Update-18 more samples reported positive at AIIMS VRD Lab on 26.06.2020 evening. These include-
09 Rajnandgaon
06 Gariyabandh
02 Durg
01 Bilaspur#CoronaUpdatesInIndia #StayHomeStaySafe #coronawarrior— AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) June 28, 2020