रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 173 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। आज राजधानी रायपुर में फिर में सबसे ज्यादा 66 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेशभर में आज 169 मरीजों की कोरोना रिपार्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। जबकि प्रदेश में आज 4 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग हार गए। वहीं प्रदेश में अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 28 हो गया है।
Read More News: आज दुनिया को मिल सकती है कोरोना वैक्सीन? लैंसेट के संपादक ने ट्वीट कर कही ये बात
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंकड़ों के अनुसार प्रदेशभर में आज 173 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5 हजार 598 हो गया है। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की सख्या भी बढ़कर 3 हजार 944 हो गई हैं। जबकि अब 28 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। वहीं एक्टिस केस की संख्या 1 हजार 626 हो गई है।
#COVID19UPDATE
आज कुल 173 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 169 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में
कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 5598 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1626 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/ApcsiArJei— Health Department CG (@HealthCgGov) July 20, 2020
Read More News: प्रदेश के इस जिले की 15 नगरीय निकायों में 24 जुलाई से हफ्ते भर का लॉकडाउन, कहां रहेगी रोक, किसे मिलेगी अनुमति?..यहां देखिए
राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग सहित अन्य शहरों में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी रायपुर के कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों पर नजर डाले तो यहां अब कुल पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 1 हजार 252 हो गई है। इनमें से 602 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। आज 57 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं सबसे ज्यादा 9 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 641 है।
Read More News: कोरोना के कारण आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप टला, IPL के आयोजन का रास्ता खुला
जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 66
दंतेवाड़ा- 27
जांजगीर- 22
राजनांदगांव- 13
बिलासपुर- 9
दुर्ग- 8
बीजापुर- 7
जशपुर- 7
सरगुजा- 4
महासमुंद- 3
रायगढ़- 2
सुकमा- 2
कांकेर- 1
कोरिया- 1
धमतरी- 1