रायपुर। छत्तीसगढ़ में 14 और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। नए मरीज मिलने के बाद अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 235 हो गई हैं। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने 14 नए मरीज मिलने की पुष्टि की है।
Read More News:देश मेें बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,535 नए मामले सामने आए, 146 ने तोड़ा दम, संक्रमितों का
आज कुल 14 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।जिला राजनांदगांव से 12 व बेमेतरा से 2,मरीज मिले हैं। विगत रात्रि 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान रायगढ़ जिले से हुई थी। कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 235 हैं।@TS_Singhdeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 26, 2020
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजनांदगांव में 12, बेमेतरा में 2 मरीज मिले हैं। बीती देर रात 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान रायगढ़ जिले से हुई थी। जिसके बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 235 हैं।
Read More News:रेड लाइट एरिया में मिले 8 कोरोना संक्रमित मरीज, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 153 नए
प्रदेश में ऐसे बढ़ रहा संक्रमण का आंकड़ा
बता दें कि सोमवार को 41 मरीजों की पहचान की गई। इससे पहले रविवार को 36 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। वहीं शनिवार को 44, शुक्रवार को 40, गुरुवार को 17, बुधवार को 14 मरीज सामने आए थे। अभी जो पॉजिटिव मरीज मिल रहे है। उनमें ज्यादातर प्रवासी मजदूर है। इनमें महाराष्ट्र, आगरा, दिल्ली राजस्थान, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों से लौटने वाले शामिल है।