20 दिन के भीतर जारी होगा 12वीं बोर्ड का टाइम टेबल, शिक्षा मंत्री बोले- कलंक न बन जाए जनरल प्रमोशन, परीक्षा जरूरी | 12th board's time table will be released within 20 days, Minister Inder Singh Parmar said - General promotion should not be a stigma, examination is necessary

20 दिन के भीतर जारी होगा 12वीं बोर्ड का टाइम टेबल, शिक्षा मंत्री बोले- कलंक न बन जाए जनरल प्रमोशन, परीक्षा जरूरी

20 दिन के भीतर जारी होगा 12वीं बोर्ड का टाइम टेबल, शिक्षा मंत्री बोले- कलंक न बन जाए जनरल प्रमोशन, परीक्षा जरूरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : May 24, 2021/11:44 am IST

भोपाल: कोरोना संक्रमण के चलते 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। जहां एक ओर परीक्षा होगी या नहीं को लेकर परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर परीक्षा के आयोजन को लेकर सरकार और ​विभाग के अधिकारी परेशान हैं। इसी बीच 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: हंसी से लोटपोट कर देगी “हंगामा-2”, डिजिटल मंच पर हो रही रिलीज

मंत्री परमार ने कहा है कि 12वीं की परीक्षा कराने की तैयारी है, प्रश्न पत्र छप चुके हैं। हम विकल्प पर विचार कर रहे हैं। 12वीं के 5 विषय में से मुख्य 3 विषय की परीक्षा कराने को लेकर विचार किया जा रहा है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 20 दिन में टाइम टेबल घोषित किया जाएगा, कम समय में परीक्षा का आयोजन कर के रिजल्ट दे देंगे। 10वीं के परीक्षा परिणाम तैयार हो रहे हैं, जनरल प्रमोशन छात्रों पर कलंक न बने इसलिए परीक्षा जरूरी है।

Read More: टूलकिट मामला : संबित पात्रा को पूछताछ के लिए दूसरा नोटिस जारी, रायपुर पुलिस इस तारीख को हाजिर होने का दिया निर्देश

बता दें कि मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा को आगामी आदेश तक स्थगित करने का आदेश दिया ​था। लेकिन अब हालात सुधरने के साथ ही अब परीक्षा का आयोजन करने को लेकर सरकार और अधिकारी तैयारी कर रहे हैं।

Read More: ‘कोई FIR मुझे दबा नहीं सकती है’, मैं चुप नहीं बैठूंगा : कमलनाथ, इधर प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ता किए गए गिरफ्तार