राजधानी में 117 तो इस जिले में मिले 208 नए कोरोना संक्रमित मरीज, सभी को अस्पताल में कराया जा रहा भर्ती | 117 new corona infected patients found in this district, 117 admitted in hospital

राजधानी में 117 तो इस जिले में मिले 208 नए कोरोना संक्रमित मरीज, सभी को अस्पताल में कराया जा रहा भर्ती

राजधानी में 117 तो इस जिले में मिले 208 नए कोरोना संक्रमित मरीज, सभी को अस्पताल में कराया जा रहा भर्ती

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: August 10, 2020 5:49 am IST

भोपाल, इंदौर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं हो रही है। दोनों जिलो में कुल 325 संक्रमितों की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है।

Read More News: पानी-पानी संस्कारधानी, पुल पार करते बाइक सवार दो युवक बहे, एक को बचाया दूसरे की तलाश जारी, इधर नाले के तेज बहाव में गुम हुआ युवक

एक बार फिर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सबसे ज्यादा 208 नए मरीज मिले। इधर राजधानी भोपाल में 117 कोरोना संक्रमितों की पहचान जिला प्रशासन ने की है। भोपाल में नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7887 हो गई है। अब तक 5444 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं 221 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Read More News: रस्सी से बांधकर निकाली सैकड़ों युवकों की परेड, कर्फ्यू के दौरान झूम रहे थे अक्कड़ बक्कड़ में

इंदौर में 62 मरीज हुए डिस्चार्ज

जिले में 208 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 8724 हो गई हैं। वहीं आज 62 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसके बाद अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 2498 हो गई है।

Read More News: टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव, 7 महीने में 5 बाघों की हो चुकी है मौत

 
Flowers