अगल-बगल के दो जिलों में मिले 111 कोविड-19 मरीज, थाना प्रभारी समेत तीन पुलिस अधिकारियों में मिला कोरोना का संक्रमण | 111 Kovid-19 patients found in two adjacent districts Corona infection found in three police officers including the police station in-charge

अगल-बगल के दो जिलों में मिले 111 कोविड-19 मरीज, थाना प्रभारी समेत तीन पुलिस अधिकारियों में मिला कोरोना का संक्रमण

अगल-बगल के दो जिलों में मिले 111 कोविड-19 मरीज, थाना प्रभारी समेत तीन पुलिस अधिकारियों में मिला कोरोना का संक्रमण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : July 14, 2020/3:20 am IST

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमते नहीं दिख रही है। मंगलवार सुबह की जानकारी के मुताबिक मुरैना में 98 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मुरैना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1074 हो गई है। जिले में अब तक 5 मरीजों की मौत हो चुकी है। नए मामलों की कलेक्टर प्रियंका दास ने पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें- भारतीय सीमा में होगी चीनी कमांडरों से चर्चा, LAC पर तनाव खत्म करने बनेगी रणनीति !

वहीं पड़ोसी जिले भिंड में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। देहात थाना प्रभारी, आरक्षक और सब इंस्पेक्टर में कोरोना का संक्रमण मिला है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 363 पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस शहर में कल से दो दिन तक टोटल लॉकडाउन, बंद रहेंगी फल,

वहीं पूर्व में दी गई खबर की के मुताबिक इंदौर जिले में 51 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या 1102 पहुंच गई है। जिले में 4 और मरीजों के मौत की पुष्टी हुई है। इंदौर में अब तक 273 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 24 घंटों में 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 4028 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 5403 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

ये भी पढ़ें- अमेरिका में कोरोना से 1.34 लाख लोगों की मौत, अब ट्रंप ने भी पहना मा…

वहीं खण्डवा जिले में 16 नए कोरोना मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 430 पर पंहुचा है। 300 से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं ।वहीं अब तक 17 मरीजों की मौत हो चुकी है। नए मामलों की CMHO डॉ डिकेस चौहान ने पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें- अमेरिकी कंपनी ने भारत को 22 अपाचे और 15 चिनूक हेलीकॉप्टर्स की डिलीव…

खरगोन में 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन संक्रमितों में एक ही परिवार के 7 लोग शामिल हैं। जिले में कुल मरीजों की संख्या 408 पहुंच गई है। अब तक 15 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 297 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।