भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अन्य राजनीतिक दलों से नाराजगी झेल रही बीजेपी को अब अपने दल के लोग भी परेशानी खड़ी करने लगे है। मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां उनकी ही पार्टी के मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी ने पार्टी लाइन से हटकर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया वहीं अब बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी भी सीएए से नाराज होकर इस्तीफ दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:अल्पसंख्यकों के भ्रम को दूर करेगी बीजेपी, विधायक के विरोधी बोल पर प्रदेश अध्यक्ष ने साधी चुप्पी
अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों के इस्तीफे से बीजेपी अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। इसके लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बीजेपी के मुस्लिम नेताओं की अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने मुस्लिम नेताओं से इस मामले में उनकी राय ली है।
ये भी पढ़ें: गौरेला-पेंड्रा- मरवाही का मुख्यालय तय, ओएसडी ने की विधिवत घोषणा
अब देखना यह होगा कि पार्टी कैसे अपने अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों को संतुष्ट कर पाती है, वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है वे अल्पसंख्यकों में फैले भ्रम को दूर करेंगे, बीजेपी का कार्यकर्ता उनके घरों में जाकर सीएए के बारे में फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने का काम करेगा। उन्होने कहा कि इससे किसी की नागरिकता को कोई खतरा नही है।
ये भी पढ़ें: सीएम निवास में कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई, कई अहम मुद्दों पर होगी…