Merry Christmas 2024 Wishes In Hindi: हर साल 25 दिसंबर को दुनियाभर में बड़े ही धूम-धाम के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है। ईसाई धर्म में इसकी काफी ज्यादा मान्यता है। क्रिसमस का त्यौहार सिर्फ खुशियों और गिफ्ट्स का ही नहीं बल्कि अपनों के साथ प्यार और जश्न मनाने का मौका भी है। इस दिन लोग एक-दूसरे को Marry क्रिसमस बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस क्रिसमस 2024 पर अपने प्रियजनों को कुछ खास और दिल को छूने वाले संदेश भेजना चाहते हैं, तो यहां कुछ खास संदेश दिए हैं जिसे आप अपने अपनों को और दोस्तों को भेजकर क्रिसमस की बधाई दे सकते हैं।
1. सुंदर सजाएंगे ट्री इस बार,
चलो जल्दी करो मेरे यार,
आएंगे सांता क्लॉज इस बार,
मांगो तोहफे और ढेर सारा प्यार.
मेरी क्रिसमस
2.क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार जीवन में,
लाये खुशियाँ अपार, Santa Clause आये आपके द्वार,
शुभकामना करें स्वीकार!
मेरी क्रिसमस
3. ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस की बधाई भेज रहा हूं.
क्रिसमस की हार्दिक बधाई
4.इस क्रिसमस आपका जीवन,
क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा-भरा और भविष्य,
तारों की तरह चमचमाता रहे.
क्रिसमस की हार्दिक बधाई
5.रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए,
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाए,
सांता क्लॉज से हर दिन मिलवाए,
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं.
क्रिसमस की हार्दिक बधाई