मेरी क्रिसमस 2022 : क्रिसमस के इस सुबह अवसर पर आप सभी की क्रिसमस २०२२ की ढेर सारी सुभकामनाएँ। आप सभी के लिए अचे अच्छे क्रिसमस विशेष लाया गया है जिसे आप अपने मित्रो और सेज सम्बन्धियों को भेज सकते है
ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की
शुभकामनाएं भेज रहा हूं
चाँद ने अपनी चाँदनी बिखेरी है,
और तारों ने आसमां को सजाया है,
लेकर तौफ़ा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है!
देवदूत बनकर कोई आएगा,
सारी आशाएं पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफे खुशियों के दे जाएगा.
हैप्पी क्रिसमस 2021
सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार.
हैप्पी क्रिसमस 2021
लो आ गया जिसका था इंतज़ार,
सब मिल के बोलो मेरे यार,
December में लाया Christmas बहार,
मुबारक हो तुमको Christmas मेरे यार
क्रिसमस का ये प्यारा सा त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
संता क्लॉज आए आपके द्वार,,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीका
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
क्रिसमस में हम सब करें वेल-कम
बच्चों का दिन तौफों का दिन,
सांता आएगा कुछ तुम्हे दे कर जायेगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामना
बांटिए खुशियां, गिफ्ट की गठरी लेकर संग,
आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें पूरा कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं.
क्रिसमस पर्व की हार्दिक बधाई
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आसमां को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है
आपकी आंखों से सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
यह किसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं..
मेरी क्रिसमस
आप हमेशा अपनी जिंदगी में खुश रहें, मुस्कुराते रहें
आया है ईसा मसीह का त्यौहार,
रब करे आप इतना आगे बढ़ें
कि सारी दुनिया करें आपसे प्यार।
मैरी क्रिसमस 2021
Christmas 2021 आए बन कर उजाला,
खुल जाये आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा तुम पर महरबान रहे ऊपर वाला,
बस इतनी सी दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!!
Also Read : Christmas wishes in Hindi : Christmas 2021 hindi wishes,
Christmas wishes in Hindi : Latest Christmas wishes, quotes, greetings, and sms in Hindi
Follow us on your favorite platform: