Christmas wishes in Hindi : Latest Christmas wishes, quotes, greetings

Christmas wishes in Hindi : Latest Christmas wishes, quotes, greetings, and sms in Hindi 2021

Christmas wishes in Hindi : Latest Christmas wishes, quotes, greetings, and sms in Hindi 2021 for you and your family share these wishes

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: December 2, 2021 1:20 pm IST

Christmas wishes in Hindi : क्रिसमस के इस शुभ अवसर पर आपके लिए ibc24 की टीम नए wishes लेकर आयी है , यह सभी नए है जिसे आप अपने मित्रों के साथ शेयर कर सकते है। आइये पढ़ते है क्रिसमस विशेष हिंदी में।

Christmas wishes in Hindi

क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे !

लो आ गया जिस का था इंतजार,
सब मिल के बोलो मेरे यार, दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार.

आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
इस क्रिसमस के मौके पर सच हो जाये सारे,
क्रिसमस पर आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं।
हैप्पी क्रिसमस

ना कार्ड भेज रहा हूँ,
ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूँ

क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस खुशी है,
क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस नया उमंग है,
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं

Christmas quotes in Hindi

इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!

चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आसमां को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है

रभु यीशु के पवित्र पर्व,
Christmas की आप सभी को बधाई,
परमेश्वर के पवित्र मार्ग का,
अनुसरण करें, वो हमेशा साथ है,
अपने बंदों के सिर पर उसका हमेशा हाथ है

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह ! क्रिसमस की बधाईयाँ

देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जायेगे,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तौफे खुशियों के दे जायेगा!

बच्चों का दिन तौफों का दिन,
सांता आएगा कुछ तुम्हे दे कर जायेगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामना

देवदूत बनकर कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
उपहार में बहुत सारी खुशियां तुमको दे जायेगा।
हैप्पी क्रिसमस

रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें!
हैप्पी क्रिसमस

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह।
हैप्पी क्रिसमस

Christmas latest wishes in Hindi

देवदूत बनके कोई आएगा, सारी आशाएँ तुम्हारी,
पूरी करके जाएगा, Christmas के इस शुभ दिन पर,
तोहफे खुशियों के दे जाएगा!!

ना कार्ड भेज रहा हूँ,
ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूँ

बच्चों का दिन, तोहफों का दिन,
संता आएगा कुछ तुम्हें देकर जाएगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
यही सादगी यीशु सबको सिखाएगा!

क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस ख़ुशी है
क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस नया उमंग है
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनायें

क्रिसमस का ये प्यारा सा त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
संता क्लॉज आए आपके द्वार,,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार..

इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक बधाई

आपकी आंखों से सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
यह किसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं

Happy Christmas 2021 wishes : Christmas quotes, greetings and

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers