Youths showed interest in taking unemployment allowance

बेरोजगारी भत्ता लेने युवाओं ने दिखाया रुचि, अब तक 4047 युवाओं ने कराया पंजीयन…

बेरोजगारी भत्ता लेने युवाओं ने दिखाया रुचि, अब तक 4047 युवाओं ने कराया पंजीयन : Youths showed interest in taking unemployment allowance, so far 4047 youths have registered

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2023 / 08:02 AM IST
,
Published Date: April 16, 2023 8:02 am IST

धमतरी । जिले में बेरोजगारी भत्ता लेने युवाओं में नया उत्साह और उमंग देखा जा रहा है। युवा आवेदन करने में अपना रूचि दिखा रहे हैं। वही योजना के प्रारंभ होने के कुछ ही दिवस के भीतर ही 4 हजार 047 से अधिक बेरोजगार युवाओं ने पोर्टल में अपना पंजीयन कराया है। पंजीयन के साथ ही बेरोजगारों को सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। उनके बैंक खातों का भी सत्यापन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य के बेरोजगारों को 25 सौ रूपए बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा तथा योजना के अमल के बाद धमतरी जिले के युवाओं में इस योजना का लाभ लेने के लिए जोश देखा जा रहा है।युवाओं द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन किया जा रहा है। अब तक जिले के धमतरी, कुरूद, मगरलोड तथा नगरी और सभी नगर पंचायतों क्षेत्रों से 4047 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हो गए है। अब तक 1779 आवेदन अनुशंसित किए गए है, जिसमे से 484 स्वीकृत किये गए हैं।कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशन में जिले में बेरोजगारी भत्ता के लिए पंजीयन कराने वाले पात्र बेरोजगारों को लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 50 कलस्टर बनाये गये हैं और पोर्टल में पंजीयन कराने के पश्चात सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जिले में अब तक लगभग 4 हजार 047 आवेदन पंजीकृत हो चुके हैं।

यह भी पढ़े : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में हुआ हादसा, मचा हड़कंप

पंजीकृत आवेदनों का भौतिक सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। बैंक खातों का सत्यापन के साथ ही स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है। इधर बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वाले बेरोजगारों में इस पहल को लेकर बहुत उत्साह है। वे पात्रतानुसार अपना आवेदन कर रहे हैं। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि कलस्टर दल लगातार सत्यापन के लिए आमंत्रण भेजते रहे। सत्यापन के बाद पोर्टल में उसी दिन एंट्री करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बैंक से खाता सत्यापन होकर समय प्राप्त हो इसके लिए शाखा प्रबंधक से लगातार संपर्क में रहे।

यह भी पढ़े : Happy Birthday Lara Dutta : अक्षय के वजह से जिंदा है लारा दत्ता, जाने कैसे बनी ‘मिस यूनिवर्स’ से हिंदी फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री… 

बेरोजगारी भत्ते के लिए 2 वर्ष पुराना पंजीयन आवश्यक

बेरोजगारी भत्ता के लिए सत्यापनकर्ता अधिकारियों की अनुशंसा के बाद संबंधित जनपद सीईओ और नगरीय निकायों के अधिकारियों को भेजा जा रहा है, जहां बैंक खाता सहित अन्य का सत्पापन किया जा रहा है। इसके बाद स्वीकृति आदेश जारी किए जाएगा। बेरोजगार युवाओं का चयन के बाद राज्य शासन द्वारा प्रतिमाह ढाई हजार रूपए युवाओं के बैंक खाते के माध्यम से राशि का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए रोजगार कार्यालय में नया पंजीयन कराने की आवश्यकता नही है, क्योंकि बेरोजगारी भत्ते की पात्रता केवल उन्हीं व्यक्तियों को है जिनका पंजीयन कम से कम 2 वर्ष पुराना है। नया पंजीयन कराने वालों को बेरोजगारी भत्ते की पात्रता वर्तमान में नहीं हो सकेगी। उन्होंने बताया कि 3 वर्ष पुराने पंजीयन का नवीनीकरण अंतिम तारीख बीत जाने के बाद भी 2 माह के भीतर कभी भी कराया जा सकता है, इसलिए नवीनीकरण के लिए भी किसी प्रकार की जल्दीबाजी करने की आवश्यकता नही है।

यह भी पढ़े :  Happy Birthday Priya Banerjee : साउथ सिनेमा की इस अभिनेत्री ने दिए है एक से बढ़कर एक Bold सीन, फिल्में ऐसी देखकर छूट जाएंगे पसीने… 

 

 
Flowers