Youth for self employment from bamboo

बांस के ट्री गार्ड से युवाओं को मिला स्व रोजगार, पौधे को पशुओं से सुरक्षित रखने के लिए उपयोगी

बांस के ट्री गार्ड से युवाओं को मिला स्व रोजगार, पौधे को पशुओं से सुरक्षित रखने के लिए उपयोगी! Youth for self employment from bamboo

Edited By :  
Modified Date: August 1, 2023 / 10:59 AM IST
,
Published Date: August 1, 2023 10:59 am IST

रायपुर। Youth for self employment from bamboo बिलासपुर जिले के युवा को बांस के उपयोगी ट्री गार्ड बनाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का बेहतर कार्य कर रहे हैं। इससे पेड़-पौधें सुरक्षित रहेंगे है। पौधे लगाने के साथ ही उनको बचाने की व्यवस्था बहुत जरूरी हैं। हर साल बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाते हैं।

Read More: सियासत की हेट स्पीच! आदिवासी नेता के बिगड़े बोल..भाजपा नेताओं को क्षेत्र में आने पर मारकाट की धमकी 

Youth for self employment from bamboo ट्री गार्ड से पेड़-पौधे सुरक्षित तो रहते ही हैं साथ ही पशुओं से पौधों को बचाने के लिए ट्री गार्ड उपयोगी है। ट्री गार्ड बनाने के लिए अधिक संख्या में बांस की आवश्यकता होती है जिसकी आपूर्ति बांस की खेती करने वाले किसान करते ही इसका सीधा लाभ युवाओं के साथ बांस के खेती करने वाले किसानों को मिल रहा है और ये आर्थिक रूप से संपन्न हो रहे हैं।

Read More: डॉ सरस्वती सुसाइड मामला, परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से किया इंकार, कही ये बड़ी बात 

राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना रीपा से ग्रामीण युवाओं को रोजगार मिला है। जिले के बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत धौरामुडा में बांस कारीगरी हेतु इकाई की स्थापना की गई है, जिसका संचालन गांव के श्री मंदराम टेकाम कर रहे है। इस इकाई में ग्रामीण युवा सदस्य भी कार्य कर रहे हैं। इन युवाओं द्वारा ट्री गार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में इन्हें वन विभाग बिलासपुर द्वारा 3 लाख रूपये के 6 हजार ट्री गार्ड का ऑर्डर मिला है एवं लगभग 2 हजार ट्री गार्ड युवाओं द्वारा बनाया लिया गया है। इस योजना ने ग्रामीण युवाओं को सीधे तौर पर रोजगार उपलब्ध कराया और साथ ही आर्थिक रूप से सशक्त होकर आत्मनिर्भर बनने की राह में अग्रसर हो रहें हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers