Young Man Kidnapped himself for pay debt demands 20 Lakh ransom

PUBG की लगी ऐसी लत कि कर्ज चुकाने युवक ने रच डाली खुद के अपहरण की साजिश, परिजनों से मांगी 20 लाख की फिरौती

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: December 13, 2021 10:29 pm IST

अंबिकापुर: Young Man Kidnapped himself  पबजी खेल की ऐसी लत लगी कि उधार के रुपए लौटाने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रची गई और बाद में फिरौती मांगी गई। जी हां ये मामला है अंबिकापुर का, जहां वासु नाम के युवक इस पूरे वाकिये को अंजाम दिया और बाद में अपने ही परिजनों से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी।

Read More: 8,000 रुपए कम कीमत पर मिल रहा 10 ग्राम Gold! जानिए क्या है ताजा भाव

Young Man Kidnapped himself  दरअसल 10 दिसंबर को वासु के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 2 दिन बाद परिजनों को कॉल के जरिए अपहरण की सूचना दी गई और फिरौती के नाम पर 20 लाख की मांग भी की गई। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि वासु ने ही पूरे योजना की साजिश रची थी। पुलिस ने वासु को बिलासपुर से गिरफ्तार किया।

Read More: पीरियड के दौरान दर्द भूलकर जिम पहुंची सारा अली खान, बताया कैसा था उन दिनों में वर्कआउट का अनुभव

 
Flowers