जांजगीर। Young man climbed Peepal tree at a height of 40 feet जांजगीर-चाम्पा के बलौदा थाना क्षेत्र के रैनपुर गांव में पीपल पेड़ पर 40 फीट की ऊंचाई पर युवक चढ़ गया है। युवक पर कर्ज है, जिसके बाद वह पेड़ पर चढ़ा हुआ है। पिछले 7 घण्टे से पेड़ की ऊंचाई पर बैठा है और पुलिस, ग्रामीणों की समझाइश पर भी नीचे नहीं उतर रहा है।
Young man climbed Peepal tree at a height of 40 feet रैनपुर गांव के युवक का नाम रामगोपाल यादव उर्फ भोंदू है, जो सुबह 3 बजे से पीपल पेड़ पर 40 फीट की ऊंचाई पर चढ़ गया है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ है। सूचना के बाद बलौदा पुलिस पहुंची है।
बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि रामगोपाल यादव पर कर्ज है, जिसे घर वाले पटाने के लिए बोल रहे थे, जिसके बाद वह पीपल पेड़ पर 40 फीट ऊंचाई पर चढ़ गया है। लगातार उसे समझाइश दी जा रही है, लेकिन वह पेड़ पर चढ़ा हुआ है। परिजन ने भी उसे नीचे उतरने कहा है, लेकिन वह नीचे नहीं आया है। उसे नीचे उतारने की हरसम्भव कोशिश की जा रही है।
Follow us on your favorite platform:
खबर छत्तीसगढ़ मुठभेड़ नक्सली मृतक संख्या
7 hours ago