Young man climbed Peepal tree at a height of 40 feet

40 फीट की ऊंचाई पर पीपल पेड़ पर चढ़ा युवक, मौके पर सैकड़ों ग्रामीण और पुलिस मौजूद, जानें क्या है पूरा मामला

Young man climbed Peepal tree at a height of 40 feet! 40 फीट की ऊंचाई पर पीपल पेड़ पर चढ़ा युवक, मौके पर सैकड़ों ग्रामीण और पुलिस मौजूद

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2023 / 11:21 AM IST
,
Published Date: April 16, 2023 11:21 am IST

जांजगीर। Young man climbed Peepal tree at a height of 40 feet जांजगीर-चाम्पा के बलौदा थाना क्षेत्र के रैनपुर गांव में पीपल पेड़ पर 40 फीट की ऊंचाई पर युवक चढ़ गया है। युवक पर कर्ज है, जिसके बाद वह पेड़ पर चढ़ा हुआ है। पिछले 7 घण्टे से पेड़ की ऊंचाई पर बैठा है और पुलिस, ग्रामीणों की समझाइश पर भी नीचे नहीं उतर रहा है।

Read More: #IBC24Jansamvad: जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर आज IBC24Jansamvad में होंगे सवाल, प्रदेशाध्यक्ष मनीक्षा सिंह तोमर देंगी जवाब, यहां देखें LIVE

Young man climbed Peepal tree at a height of 40 feet रैनपुर गांव के युवक का नाम रामगोपाल यादव उर्फ भोंदू है, जो सुबह 3 बजे से पीपल पेड़ पर 40 फीट की ऊंचाई पर चढ़ गया है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ है। सूचना के बाद बलौदा पुलिस पहुंची है।

Read More: Atiq Ahmed Murder: पत्रकार बनकर आए थे अतीक के हत्यारे, ऐसे दिया वारदात को अंजाम, किया बड़ा खुलासा

बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि रामगोपाल यादव पर कर्ज है, जिसे घर वाले पटाने के लिए बोल रहे थे, जिसके बाद वह पीपल पेड़ पर 40 फीट ऊंचाई पर चढ़ गया है। लगातार उसे समझाइश दी जा रही है, लेकिन वह पेड़ पर चढ़ा हुआ है। परिजन ने भी उसे नीचे उतरने कहा है, लेकिन वह नीचे नहीं आया है। उसे नीचे उतारने की हरसम्भव कोशिश की जा रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers