Sanitary napkin vending machines in schools

पीरियड्स के दौरान नहीं लेनी पड़ेगी स्कूल से छुट्टी, बीजेपी विधायक ने छात्राओं के लिए की ऐसी व्यवस्था

Sanitary napkin vending machines in schools: अब बेटियों को पीरियड्स के दौरान स्कूल की छुट्‌टी नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि इनकी स्कूलों में सेनेटरी नेपकिन की वेंडिंग मशीन इंस्टाल होने जा रही है।

Edited By :  
Modified Date: October 6, 2024 / 07:17 PM IST
,
Published Date: October 6, 2024 7:16 pm IST

दुर्ग: Sanitary napkin vending machines in schools नवरात्रि के दौरान वैशाली नगर विधानसभा के 16 शासकीय स्कूलों की सैकड़ों बेटियों को एक बड़ी सौगात मिली है। अब बेटियों को पीरियड्स के दौरान स्कूल की छुट्‌टी नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि इनकी स्कूलों में सेनेटरी नेपकिन की वेंडिंग मशीन इंस्टाल होने जा रही है।

read more:  Anuppur Crime News : रेत परिवहन कर रहे लोगों रेत ठेकेदार के कर्मचारियों ने की मारपीट, मारपीट का Video सोशल मीडिया में Viral

विधायक रिकेश सेन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इसकी घोषणा की थी। एक एनजीओ के जरिए यह मशीने सभी 16 स्कूलों में इंस्टाल की जाएगी। इस अवसर पर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि मासिक धर्म से जुड़ी चुनौतियां स्कूलों में बेटियों की अनुपस्थिति और स्कूल छोड़ने की बड़ी वजह है। स्कूलों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने से बेटियों को उन दिनों काफी आसानी होगी। साथ ही स्कूल परिसर में ही सेनेटरी नैपकीन की उपलब्धता से वे खुद हाईजीन भी रह पाएंगी।

read more:  Raipur: Dongargarh की Maa Bamleshwari का निशुल्क दर्शन, VS अध्यक्ष Raman Singh हरी झंडी दिखाकर रवाना

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp