*IBC24 के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने 🤝🏻 के लिए Click करें*
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ का क्रिकेट का एक उभरता सितारा यश कुमार वर्धा ने रिकॉर्ड बनाया है। यश ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की डिस्टिक लेवल क्रिकेट प्रतियोगिता में एक मैच में 314 रन नाबाद का रिकॉर्ड बनाया था। 3 दिन बाद अगले मैच में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 355 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते इतिहास रचा है।
पढ़ें- रेडी टू ईट मामले में बड़ी राहत, 1 फरवरी तक स्व सहायता समूहों का काम नहीं होगा प्रभावित
यशने अपनी पारी में चारों दिशाओं में शॉर्ट खेलें इस पारी में 62 चौके लगाएं और रनिंग बिटवीन द विकेट क्रिकेट को बहुत उच्च स्तर में रखते हुए बहुत से सिंगल और डबल ट्रिपल रन लेकर अपनी पारी को सजाया और संवारा है।
पढ़ें- छात्र निकला कोरोना पॉजिटिव, सभी छात्रों का कराया जा रहा टेस्ट.. अगले आदेश तक स्कूल बंद के आदेश
यश को छत्तीसगढ़ और देश के लिए खेलने वाला एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव सिद्धार्थ पाठक ने भी यश को बधाई दी है। साथ ही छत्तीसगढ़ के सीनियर प्लेयर और अंडर-16 u14u/16u/19 के सिलेक्टर्स सभी ने यस से बात कर उसे बधाई दी है।
पढ़ें- ‘ओमिक्रॉन’ को शिकस्त देने वाला डॉक्टर दोबारा कोरोना वायरस से संक्रमित
नारायणपुर के सभी सभी खेल प्रेमी यश के अंदर भारतीय क्रिकेट का एक बेहतरीन भविष्य तलाश रहे हैं। यश वर्धा का बखूबी साथ निभाते हुए गौरव ने 109 रनों की पारी खेली 1 दिन का खेल खत्म होते ही टीम के स्कोर रिकॉर्ड 582/2 विकेट के नुकसान पर 90 ओवर की समाप्ति पर था दूसरा दिन का खेल बस्तर की बैटिंग के साथ चालू होगा।
Follow us on your favorite platform: