socio-economic survey will start from 1 April

प्रदेश के इस जिले में 1अप्रैल से शुरू होगा सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य, कलेक्टर ने दिए तैयारी पूरी करने के निर्देश

socio-economic survey : जिले मे अब 1अप्रैल से सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का काम शुरू होगा। इसके लिए आज सारंगढ़ कलेक्टर फरिहा आलम ने

Edited By :  
Modified Date: March 29, 2023 / 10:39 AM IST
,
Published Date: March 29, 2023 10:30 am IST

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : socio-economic survey : जिले मे अब 1अप्रैल से सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का काम शुरू होगा। इसके लिए आज सारंगढ़ कलेक्टर फरिहा आलम ने बरमकेला में आयोजित प्रशिक्षण मे शामिल सर्वे टीमों का जायजा लिया और तैयारी पूर्ण करने कि निर्देश दिए ताकि सर्वे कार्य सुचारु रूप से चल सके। सर्वे के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत प्रत्येक घरों में जाकर प्रगणकों द्वारा जानकारी एकत्रित की जाएगी।

एप के माध्यम से होगा सर्वे

यह काम एप के माध्यम से होगा। फिर ऑनलाइन एंट्री होगी। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों के लिए प्रगणक दल का गठन किया गया है। इसी तरह सुपरवाइजर की नियुक्ति करते हुए जिला स्तर पर एवं जनपद पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर ली गई है।

यह भी पढ़ें : आज से आधी रात तक खुले रहेंगे टैक्स काउंटर, इस वजह से नगर निगम ने लिया फैसला 

socio-economic survey : बता दे कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एक अप्रैल से सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण-2023 का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए टीमें घर-घर जाकर सर्वे का काम करेंगी और डाटा एकत्र करेंगी।

कलेक्टर फरिहा आलम ने कही ये बात

socio-economic survey : कलेक्टर फरिहा आलम ने बताया कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन की घोषणा के अनुसार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत परिवारों का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण एक अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य किया जाएगा। शासन की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का जनसमान्य के जीवन स्तर पर पड़े प्रभाव का आकलन करने और प्राप्त डेटा का भविष्य में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए यहा सर्वेक्षण का कार्य किया जाना है। इसे लेकर बरमकेला जनपद सभाकक्ष मे प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers