कोरबा। Work in the police stations अब जिले के सभी पुलिस थानों, चौकी और पुलिस लाइन में कामकाज की शुरुआत राज्यगीत अरपा पैरी के धार से होगी। फिलहाल राज्य सरकार के निर्देश पर सभी सरकारी कार्यक्रमों की शुरुआत राज्य गीत से होती है। कोरबा पहला जिला है, जहां पुलिस राज्यगीत से अपना काम शुरू करेगी। रविवार से इसकी शुरुआत कर दी गई है। पुलिस लाइन, थाने-चौकी में सुबह गणना के बाद पुलिस अपना दिन का काम शुरू करती है, इसलिए एसपी भोजराम पटेल ने एसपी ऑफिस के साथ सभी थानों-चौकी में राज्यगीत के निर्देश दिए हैं। रविवार को जब इसकी शुरुआत हुई, तब वे भी शामिल हुए।
Read more : श्रीलंका दौरे के बाद सन्यास का ऐलान कर सकता है भारतीय टीम का ये दिग्गज, रोहित शर्मा ने कर दिया है बाहर!
Work in the police stations बता दें कि इससे पहले बस्तर, राजनांदगांव के कलेक्ट्रेट में बापू के प्रिय भजन से और बलौदाबाजार, गरियाबंद आदि जिलों में राष्ट्रगान से काम की शुरुआत करने की पहल की गई है। पहली बार थानों में राज्यगीत से काम शुरू करने की पहल हुई है। एसपी भोजराम पटेल के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य हमारी मां के समान है। ड्यूटी की शुरुआत में ही यदि मां की वंदना की जाए तो इससे अच्छी बात क्या होगी । छत्तीसगढ़ का राज्य गीत हमारे राज्य की अस्मिता का प्रतीक तो है ही साथ ही इसके गायन से बंधुत्व, प्रेम और छत्तीसगढ़ राज्य के प्रति अगाध श्रद्धा का भाव उत्तपन्न होता है। एसपी ने बताया कि कानून व्यवस्था का पालन व अन्य आवश्यक ड्यूटी के दौरान उक्त आदेश प्रभावी नहीं होगा।
Read more : सुहागरात से पहले ही टूट गई शादी, दूल्हे ने दुल्हन को अपनाने से किया इनकार, जानिए पूरा माजरा
अरपा पैरी के धार सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए लोग
रविवार को सुबह थाने-चौकी के आसपास जब लोगों ने राज्यगीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार… सुनी तो बरबस ही चौंक गए। वहां मौजूद लोग राज्यगीत के सम्मान में खड़े हो गए। आईपीसी-सीआरपीसी, लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी और आरोपी-बदमाशों के बीच दिन बिताने वाले पुलिसकर्मियों के लिए यह नया अनुभव था। यह पहला मौका था जब गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस से अलग किसी दिन राज्यगीत का गायन हुआ। उनका कहना था कि ऐसी पहल से उन्हें भी सकारात्मक अनुभूति हुई। यह प्रक्रिया वे लगातार जारी रखेंगे। कोरबा जिले में पुलिस लाइन के साथ ही 16 थाने, 4 चौकी और 7 पुलिस सहायता केंद्रों में हर दिन ऐसे सकारात्मक माहौल से काम की शुरुआत होगी
CG Ki Baat : खुलेआम खूनी खेल.. कानून की गाड़ी…
3 hours ago