बलरामपुर, सात अगस्त (भाषा) बलरामपुर जिले के देहात क्षेत्र में प्लास्टिक के दो बोरों में एक महिला के कटे हुए अंग मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार शाम को देहात थाना क्षेत्र के अजब नगर गांव को जाने वाली सड़क के किनारे अलग-अलग स्थानों पर रखे प्लास्टिक के बोरों से दुर्गंध आने की जानकारी मिली थी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा जांच की गई तो प्लास्टिक के बोरों में महिला के सिर विहीन अंग मिले।
उन्होंने बताया कि एक बोरे में धड़ का कुछ हिस्सा और दूसरे बोरे में कटे हुए पैर मिले तथा ये अंग कई दिन पुराने लगते हैं।
कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
उनके मुताबिक, जिले के सभी थानों और आसपास के जिलों की पुलिस को सूचना भेज कर जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है।
भाषा सं सलीम नोमान
नोमान
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)