woman tried to commit suicide with her infant daughter in front of Tilda police station

Tilda-Newra News : तिल्दा थाने के सामने महिला ने दुधमुही बच्ची के साथ की आत्महदाह की कोशिश, गंभीर हालत में रेफर किया गया रायपुर

Tilda-Newra News : तिल्दा थाना परिसर में एक महिला ने अपनी दुधमुही बच्ची समेत आत्महदाह करने की कोशिश की। इस घटना में महिला बच्ची समेत 20 से

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2024 / 11:15 PM IST
,
Published Date: December 24, 2024 11:06 pm IST

रायपुर : Tilda-Newra News : राजधानी रायपुर के तिल्दा थाना इलाके में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां तिल्दा थाना परिसर में एक महिला ने अपनी दुधमुही बच्ची समेत आत्महदाह करने की कोशिश की। इस घटना में महिला बच्ची समेत 20 से 30% तक झुलस गई। घायल महिला को इलाज के लिए तिल्दा के मिशन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : Shivraj Singh Chauhan Pics: अपना खेत देखने पहुंचे देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान.. बताया, “इस बार टमाटर, शिमला मिर्च और गेंदा के फूल का उत्पादन अच्छा है”.. देखें तस्वीर

महिला ने इस वजह से उठाया कदम

Tilda-Newra News :  मिली जानकारी के अनुसार, तिल्दा नेवरा के वार्ड क्रमांक 15 निवासी महिला पति से विवाद के बाद बच्ची को लेकर खुद के साथ ज्वलनशील पदार्थ लेकर तिल्दा थाना परिसर पहुंची और गेट के पास खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली और थाने के अंदर जाने लगी। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को देखा और आनन-फानन में आग को बुझाया। इस दौरान महिला और बच्ची दोनों झुलस गए। इसके बाद महिला और बच्ची को इलाज के तिल्दा के मिशन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि, विवाद होने के पहले पति और पत्नी ने साथ में बैठकर शराब पी थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers