मुंगेलीः जिले में महिला जिला पंचायत सदस्य ने जिला पंचायत CEO जो मारने के लिए सैंडिल तक उठा लिया। और जातिगत प्रताड़ना का आरोप भी लगाया। मिली जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू भिखारी विसाक राशि स्वीकृति कराने के लिए जिला पंचायत CEO रोहित व्यास से मिलनें पहुंची थी।
Read more : छत्तीसगढ़ में दूसरे दिन भी जारी रही आईटी की कार्रवाई, कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना
इसी दौरान CEO के कमरे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ अपने कमरे के बाहर निकले। जहां पर नाराज लैला ननकू भिखारी IAS अफसर को मारनें के लिए सैंडिल निकालकर दौड़ाते दिखी। जिससे बचने के लिए रोहित व्यास पीछे हटे। इस दौरान रोहित व्यास जब अपने बचाव में एसपी को फोन कर बुलाने की बात कहे तो महिला सदस्य वीडियो में एसपी को भी देख लेनें की बात कहती हुई नजर आ रही हैं।
Read more : यूपी दौरे से लौटे सीएम भूपेश बघेल, शहरी मतदाताओं का जताया आभार, मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर कही ये बात
बता दें कि मुंगेली जिला पंचायत में पदस्थ जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास 2017 बैच के IAS अफसर हैं। जिन्हें जातिगत प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए लैला ननकू ने मारने सैंडिल उठा ली।
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
6 hours ago