महिला डॉक्टर पर प्रसव के लिये पैसे मांगने का आरोप, प्रशासन ने नौकरी से हटाया |

महिला डॉक्टर पर प्रसव के लिये पैसे मांगने का आरोप, प्रशासन ने नौकरी से हटाया

सामु​दायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में पदस्थ महिला डॉक्टर पर प्रसव कराने के लिये पैसे मांगने के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटा दिया है। Woman doctor accused of demanding money for delivery, administration removed from job

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : March 2, 2022/5:42 pm IST

मनेंद्रगढ़। doctor demanding money for delivery: सामु​दायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में पदस्थ महिला डॉक्टर पर प्रसव कराने के लिये पैसे मांगने के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटा दिया है। कलेक्टर के निर्देश पर आरोपी महिला डॉक्टर गुरविंदर कौर पर कार्रवाई करते हुए CMHO ने उनकी संविदा सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें:सचिन बिड़ला का सदस्यता रद्द करने का मामला | विधानसभा अध्यक्ष Girish Gautam ने क्या कहा…सुनिए

मिली जानकारी के अनुसार श्रीमति आफरीन अंसारी पति साजिद निवासी मनेंद्रगढ़ ने कलेक्टर से यह शिकायत की थी कि सामु​दायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में पदस्थ महिला डॉक्टर ने प्रसव कराने के लिये पैसे की मांग की। इसी शिकायत के आधार पर कलेक्टर ने सीएमएचओ को तुरंत कार्यवाई करने के लिए निर्देशित किया था।

ये भी पढ़ें:रूस-यूक्रेन घटनाक्रम: ब्रिटेन ने यूक्रेन को ”उड़ान निषेध क्षेत्र” घोषित करने संबंधी विचार नकारा