Woman arrested for cheating in the name of getting PM residence

Bhilai News: लोगों को ऐसे झांसे देकर जाल में फंसाती थी महिला, फिर दोस्तों के साथ मिलकर ऐंठती थी पैसे

Woman arrested for cheating in the name of getting PM residence लोगों को ऐसे झांसे देकर जाल में फंसाती थी महिला, फिर दोस्तों के साथ मिलकर ऐंठती थी पैसे

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2023 / 11:00 AM IST
,
Published Date: June 19, 2023 10:57 am IST

भिलाई। प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली शातिर ठग ज्योति सोनी को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्योति सोनी ठगी के बाद तालपुरी (Talpuri Raid) के पारिजात कॉलोनी में छुपी थी, जो कल वहां पड़ी पुलिस की रेड के बाद पकड़ी गई।

Read More: पति पत्नी और ‘वो’.. जमकर हुआ विवाद, चार लोग गंभीर रुप से घायल, जानिए माजरा

आरोपी महिला ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर फर्जी मकान का आबंटन आदेश भी जारी कर दिया था। इसने करीब 10 लोगों से ढाई- ढाई लाख रुपये लेकर ठगी की। इतना ही नहीं अपने अन्य साथियों के साथ भी करीब 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी की। कल तालपुरी में पकड़े जाने के बाद सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि 2020 में महिला पर ठगी का मामला दर्ज हुआ था। अब तक 12 से ज्यादा ठगी के शिकार सामने आए है, लेकिन इसकी संख्या और बढ़ सकती है। IBC24 से कोमल धनेसर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें