रायपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा के 5 दिवसीय शीतकालीन सत्र का आगाज, सोमवार से हो रहा है..इस सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने 755 प्रश्न लगाए गए हैं। इस सत्र में धान खरीदी, धर्मांतरण और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने के लिए विपक्षी विधायकों ने सवाल लगाए हैं तो वहीं इन सवालों का जवाब देने के लिए सभी मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायक भी तैयार हैं। सोमवार को पहले दिन निधन उल्लेख के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी।
Read more : फिर कांपी धरती, इस राज्य में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर इतनी मापी गई तीव्रता
मंगलवार से BJP कई मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव लाएगी। राज्य सरकार की ओर से 2 विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसमें इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में कुलपति पद के लिए तय उम्र सीमा 70 वर्ष करने और राज्य में हुक्का बार प्रतिबंध करने संबंधी विधेयक शामिल हैं। इस सत्र में राज्य सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। सत्र शुरू होने से पहले मंत्री रविंद्र चौबे ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत से सौजन्य मुलाकात की।
Follow us on your favorite platform:
खबर छत्तीसगढ़ मुठभेड़ नक्सली मृतक संख्या
8 hours ago