Will attack on inflation increase support base of political parties

‘महंगाई’…वार…पलटवार…बढ़ेगा जनाधार! अगले विधानसभा चुनाव में सियासी दलों का बढ़ेगा जनाधार?

'महंगाई'...वार...पलटवार...बढ़ेगा जनाधार! Will attack on inflation increase support base of political parties in the next assembly elections?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: March 31, 2022 11:01 pm IST

रिपोर्ट- स्टार जैन, रायपुर: inflation increase पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर पूरे देश में सियासी पारा चढा हुआ है। कांग्रेस ने महंगाई मुक्त भारत अभियान के जरिए केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छत्तीसगढ़ में भी अभियान का व्यापक असर दिखा। सड़क पर अलग-अलग तरीकों के जरिए कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया। दरअसल प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस की पूरी कोशिश है कि महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस जनता के बीच अपनी पैठ बनाना चाहती है। हालांकि बीजेपी भी पुरजोर तरीके से काउंटर अटैक कर रही है। महंगाई पर वार-पलटवार से अगले विधानसभा चुनाव में सियासी दलों का जनाधार बढ़ेगा?

Read More: प्रशासनिक अफसरों के बंपर तबादले, बदले गए कई जिलों के कलेक्टर, यहां की सरकार ने जारी किया आदेश

inflation increase पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगने से आम लोगों का गुस्सा भड़क उठा है और इस आग को और हवा दी। कांग्रेस के महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत प्रदर्शन रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़ सहित हर शहर में कांग्रेसी सड़क पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। लोगों की भावनाओं को देखते प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत तमाम दिग्गज नेता गैस सिलेंडर लेकर धरने पर बैठे और मोदी सरकार पर जमकर बरसे।

Read More: ग्रामीणों ने गुरुजी को छात्रा के साथ पकड़ा ऐसी हालत में, तत्काल दोनों की करवा दी शादी 

महंगाई के मुद्दे पर सत्तारूढ़ कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के बीजेपी सांसद और विधायकों पर मौन होने का आरोप भी लगाया। साथ ही जनता को ये भी भरोसा भी दिया कि मोदी-शाह और रमन सिंह को भले कोई फर्क नहीं पड़े लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार जनता पर बोझ नहीं डालेगी। कांग्रेस ने महंगाई मुक्त भारत के साथ बीजेपी मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान चलाने की बात तक कह डाली।

Read More: दोस्त से करता था बेपनाह मोहब्बत, सेक्स चेंज करवाकर ‘रवि’ से बन गया रिया, अब युवक ने शादी करने से किया इंकार

कांग्रेस ने बीजेपी मुक्त अभियान की बात कही, तो नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पलटवार किया कि कांग्रेस भ्रम न पाले। जनता भी जानती है कि महंगाई का कारण यूक्रेन-रूस युद्ध है। हालांकि महंगाई भत्ते के मुद्दे पर राज्य सरकार काउंटर अटैक किया।

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नागरिकों को बड़ी राहत, अब 15 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे संपत्तिकर एवं विवरणी

कुल मिलाकर महंगाई के ब्रेक फेल होने से एक ओर कॉमन मैन लाचार है, तो दूसरी तरफ सियासत जोरदार हो रहा है। इसकी वजह अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव होने हैं। लिहाजा कांग्रेस महंगाई मुक्त भारत अभियान के जरिए हल्लाबोला है, तो बीजेपी भी काउंटर अटैक करने में पीछे नहीं है। लेकिन सवाल है कि महंगाई के मोर्चे पर कौन बढ़त बनाने में कामयाब रहेगा?

Read More: ‘नंगा कर स्टंप पर बैठाया, बेरहमी से पिटाई के बाद पिलाई पेशाब’ लड़की लेकर भागने पर पुलिसकर्मियों ने युवक को दी ऐसी सजा

 
Flowers